सार
पर्सनल लोन लेने के बाद आप अपने लोन का प्री-पेमेंट करना चाहते है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में आप इन बातों को जानकर कुछ फायदे होंगे।
बिजनेस डेस्क. दुनिया भर में ज्यादातर लोग पैसों की इमरजेंसी के समय पर्सनल लोन का सहारा लेते हैं। लेकिन बीते कुछ सालों से पर्सनल लोन लेने का ट्रेंड बढ़ा है। अगर आप भी उन लोगों में से है, जिन्होंने पर्सनल लोन लिया है। और अब समय से पहले लोन चुकाना चाहते है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। इससे आप फायदे में रहेंगे।
आइए जानते है कि पर्सनल लोन समय से पहले चुकाने में किन बातों का ख्याल रखना होगा।
लोन एग्रीमेंट को ध्यान से जांचें
जब भी कोई शख्स पर्सनल लोन लेता है तब बैंक और लोन लेने वाले के बीच एक एग्रीमेंट होता है। उसमें समय से पहले भुगतान करने पर पेनल्टी और टाइम लिमिट शामिल होती है। इस बीच प्री-पेमेंट पेनल्टी लोन के शुरूआती समय पर ही लागू होता है। ऐसे में लोन एग्रीमेंट को अब समझ कर पेनल्टी देने से बच सकते हैं।
पेनल्टी पैटर्न को समझें
पर्सनल लोन के प्री पेमेंट के समय पेनल्टी बैंक और लोन की शर्तों के आधार पर अलग होती है। आमतौर पर, यह प्री पेमेंट के समय बचे हुए लोन के समय 1 से 5% के बीच होता है। लेकिन कुछ मामलों में यह एक समान शुल्क होता है।
समय से पहले पेमेंट करने के फायदे
पर्सनल लोन को समय से पहले पेमेंट करने से आप फाइनेंशियल मजबूत होगी। साथ ही आपकी सेविंग्स में इजाफा होगा।
सही समय पर पेमेंट करें
अगर आपने पर्सनल लोन का बड़ा हिस्सा चुका दिया है, तो प्री-पेमेंट से ज्यादा फायदा नहीं होगा। ऐसा इसलिए कि आपने लोन की किस्त के साथ काफी ब्याज चुका दिया है। ऐसे में आधे से कम ही किस्त चुकाई है, जब ही प्री-पेमेंट का फायदा मिलेगा।
यह भी पढें…
Income Tax बचाने की 10 शानदार Tips, जानें 31 मार्च से पहले कैसे उठाएं फायदा
Paytm संकट के बीच UPI में होगी मुकेश अंबानी की कंपनी की एंट्री, टेंशन में गूगल-Phonepe !