अब 1 बैंक खाते से जोड़ सकेंगे 4 नॉमिनी, बैंकिंग अमेंडमेंट बिल 2024 लोकसभा से पास

बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2024 लोकसभा में पास! अब कोई भी बैंक खाताधारक 4 नॉमिनी जोड़ सकेगा। इससे बैंकों में पड़ी अनक्लेम्ड रकम को उसके सही उत्तराधिकारियों तक पहुंचाने में भी मदद मिलेगी। 

Banking Amendment Bill 2024: बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2024 लोकसभा में 3 दिसंबर को पास हो गया। इस संशोधन बिल में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इससे एक फायदा ये भी होगा कि अब बैंक अकाउंट से 4 नॉमिनी जोड़े जा सकेंगे। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उक्त बिल लोकसभा में पेश किया था, जिसमें कुल 19 संशोधन हैं।

आम आदमी के लिए क्यों फायदेमंद है ये बिल

बैंकिंग अमेंडमेंट बिल 2024 लोकसभा में पास होने के बाद आम लोगों के लिए भी काफी फायदेमंद है। इसके लागू होने के बाद बैंक खाताधारक अपने अकाउंट में 4 नॉमिनी ऐड कर सकेंगे। नॉमिनी बनाने के भी 2 तरीके होंगे। पहला ये कि सभी नॉमिनी को एक साथ तय हिस्सेदारी देना। दूसरा, नॉमिनी को एक सीक्वेंस में रखना, जिससे एक के बाद एक नॉमिनी को पैसा मिलेगा। ये आप पर डिपेंड करता है कि आप कौन-सा विकल्प चुनते हैं।

Latest Videos

अनक्लेम्ड अमाउंट को उसके सही उत्तराधिकारी तक पहुंचाना है मकसद

बता दें कि इस इस बिल में इस संशोधन का उद्देश्य ये है कि अनक्लेम्ड अमाउंट को उसके सही उत्तराधिकारी तक पहुंचाया जा सके। बता दें कि मार्च, 2024 तक देशभर के अलग-अलग बैंकों में करीब 78,000 करोड़ रुपए की वो रकम पड़ी है, जिसका कोई दावेदार ही नहीं है। यानी इस रकम को लेकर अब तक किसी ने दावा नहीं किया है।

स्टेट बैंक अधिनियम और बैंकिंग कंपनियों के अधिग्रहण कानून में भी बदलाव

बता दें कि भारत सरकार भारतीय स्टेट बैंक अधिनियम और बैंकिंग कंपनियों के अधिग्रहण कानून में संशोधन पर विचार कर रही है। इस संशोधन के बाद 7 साल तक दावा न किए गए डिविडेंड, शेयर, ब्याज और मैच्योर बॉन्ड की रकम को इन्वेस्टर एजुकेशन एंड प्रोटेक्शन फंड यानी IEPF में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इससे निवेशक IEPF के जरिए अपनी रकम पाने का दावा कर सकेंगे।

ये भी देखें : 

3 साल में 1 LAKH के बना दिए ढाई करोड़, शेयर जिस पर यूं ही जान नहीं छिड़कते लोग

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में क्या है 6-1 फॉर्मूला? जिससे हो सकता है मंत्रिमंडल का बंटवारा । Maharashtra New CM
PM Modi LIVE: तीन नए आपराधिक कानूनों के सफल कार्यान्वयन को राष्ट्र को समर्पित किया
ऐसे ही नहीं बने महाराष्ट्र CM... 10 Points में समझे Devendra fadnavis को ताज मिलने के मायने
पत्नी के कर्जदार हैं महाराष्ट्र के CM बनने जा रहे Devendra fadnavis, जानें नेटवर्थ और निवेश
पाकिस्तान कनेक्शन: Rahul Gandhi के आने से पहले Sambhal में नाली और कचरे में क्या खोज रही पुलिस?