Eraaya Lifespaces के शेयर ने पिछले तीन सालों में निवेशकों को 250 गुना रिटर्न दिया है। ₹8 से बढ़कर ₹2000 तक पहुंचने वाला यह शेयर कैसे बना मल्टीबैगर, जानते हैं पूरी कहानी।
Multibagger Stock Stories: शेयर बाजार में ऐसे कई चवन्नी स्टॉक हैं, जो रियल मल्टीबैगर साबित हुए हैं। इन्हीं में से एक शेयर है Eraaya Lifespaces का। इस शेयर ने बीते 3 साल में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस शेयर के ताबड़तोड़ रिटर्न का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि 36 महीने पहले 8 रुपए से भी कम कीमत वाला ये शेयर अब 2000 रुपए पहुंच चुका है।
Eraaya Lifespaces के शेयर की कीमत तीन साल पहले महज 7.75 रुपए के आसपास थी। तब से अब तक इस स्टॉक की कीमत 250 गुना बढ़ चुकी है। 3 दिसंबर, 2024 को इराया लाइफस्पेस का शेयर 0.18% की तेजी के साथ 1998 रुपए पर बंद हुआ है। यानी तीन साल पहले अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में एक लाख रुपए का निवेश किया होगा और उसे अब तक बनाए रखा होगा तो अब उसका पैसा 2.50 करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो चुका है।
Eraaya Lifespaces के स्टॉक का ऑलटाइम लोएस्ट लेवल महज 1.40 रुपए है। यानी इस स्तर पर अगर किसी शख्स ने स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज की डेट में उसकी रकम बढ़कर 14 करोड़ से भी ज्यादा होती। बता दें कि इस शेयर का 52 वीक लोएस्ट लेवल 81.48 रुपए है।
इराया लाइफस्पेस के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 3169 रुपए है। यानी तीन साल पहले जिन लोगों ने शेयर में 50,000 रुपए भी लगाए होंगे और उसे इसके ऑलटाइम हाई लेवल पर बेचा होगा तो उसे करीब 2 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ होगा।
फिलहाल इराया लाइफस्पेस कंपनी का कुल मार्केट कैप 3777 करोड़ रुपए है। वहीं इसके शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है। बता दें कि Eraaya Lifespaces ने हाल ही में बोर्ड मीटिंग के दौरान शेयर को 1:10 के अनुपात में स्प्लिट करने का ऐलान किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट 6 दिसंबर, 2024 तय की गई है। ये कंपनी पहले बच्चों के साइकिल ब्रैंड Tobu Cycles बनाती थी। हालांकि, अब कंपनी अपने बिजनेस का कई क्षेत्रों में विस्तार कर रही है। इनमें हॉस्पिटैलिटी, क्विक सर्विस रेस्टोरेंट, सिक्योरिटीज ट्रेडिंग और डिजिटल मार्केटिंग शामिल हैं।
(Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)
ये भी देखें:
5 मिनट में छाप दिए 200 करोड़, इस शख्स ने 1 झटके में हिला दिया पूरा स्टॉक मार्केट
10 Lakh से ज्यादा का 1 शेयर, IPO में दांव लगाने अच्छे-अच्छों के छूट जाएंगे पसीने