Suraksha Diagnostic IPO: दांव लगाएं या हट जाएं पीछे! क्या इशारे कर रहा GMP

Published : Dec 03, 2024, 05:25 PM IST
Share Market

सार

सुरक्षा डायग्नोस्टिक IPO में निवेश का आज आखिरी दिन। जानें सब्सक्रिप्शन स्टेटस, GMP और लिस्टिंग डेट। क्या इस आईपीओ में निवेश आपके लिए सही है?

Suraksha Diagnostic IPO Subscription Status: सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ में बोली लगाने का मंगलवार 3 दिसंबर को आखिरी मौका है। ये इश्यू 29 नवंबर से ओपन हुआ है। तीसरे और अंतिम दिन शाम 5 बजे तक आईपीओ कुल 1.25 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। बता दें कि इस आईपीओ का साइज 846.25 करोड़ रुपए है, जिसमें सभी 19,189,330 शेयर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के तहत जारी किए जाएंगे।

किस कैटेगरी में कितना मिला रिस्पांस

3 दिसंबर को शाम 5 बजे तक रिटेल कैटेगरी में इश्यू 0.92 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। वहीं, क्वॉलिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स यानी QIB कैटेगरी में इसे 1.74 गुना बोलियां मिली हैं। इसके अलावा NII कैटेगरी में इश्यू अब तक 1.40 गुना भर चुका है।

कितना है प्राइस बैंड

सुरक्षा डायग्नोस्टिक के आईपीओ का प्राइस बैंड 420 से 441 रुपए के बीच तय किया गया है। वहीं, हर एक शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए है। इसके 1 लॉट में 34 शेयर हैं। यानी रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए कम से कम 14,994 रुपए की बोली लगानी होगी। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 442 शेयरों के लिए 194,922 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग

3 दिसंबर को इश्यू क्लोज होने के बाद सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट बुधवार 4 दिसंबर को होगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके खातों में 5 दिसंबर तक रिफंड आ जाएगा। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट खातों में 5 दिसंबर को डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। वहीं, शेयरों की लिस्टिंग शुक्रवार 6 दिसंबर को BSE-NSE पर एक साथ होगी।

कितना चल रहा सुरक्षा डायग्नोस्टिक का GMP

Investorgain.com के मुताबिक, 3 दिसंबर को ग्रे मार्केट में सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ का जीएमपी 0 है। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट में शेयर बिना किसी प्रीमियम या डिस्काउंट के ट्रेड कर रहा है। वहीं, मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि लॉन्गटर्म के हिसाब से केवल हाई-रिस्क लेने वाले इन्वेस्टर्स ही इस इश्यू में निवेश के लिए जाएं। बता दें कि इश्यू पूरी तरह से OFS है, जिससे कंपनी को कोई फंड नहीं मिलेगा।

ये भी देखें: 

10 Lakh से ज्यादा का 1 शेयर, IPO में दांव लगाने अच्छे-अच्छों के छूट जाएंगे पसीने

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें
गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी