Suraksha Diagnostic IPO: दांव लगाएं या हट जाएं पीछे! क्या इशारे कर रहा GMP

सुरक्षा डायग्नोस्टिक IPO में निवेश का आज आखिरी दिन। जानें सब्सक्रिप्शन स्टेटस, GMP और लिस्टिंग डेट। क्या इस आईपीओ में निवेश आपके लिए सही है?

Suraksha Diagnostic IPO Subscription Status: सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ में बोली लगाने का मंगलवार 3 दिसंबर को आखिरी मौका है। ये इश्यू 29 नवंबर से ओपन हुआ है। तीसरे और अंतिम दिन शाम 5 बजे तक आईपीओ कुल 1.25 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। बता दें कि इस आईपीओ का साइज 846.25 करोड़ रुपए है, जिसमें सभी 19,189,330 शेयर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के तहत जारी किए जाएंगे।

किस कैटेगरी में कितना मिला रिस्पांस

3 दिसंबर को शाम 5 बजे तक रिटेल कैटेगरी में इश्यू 0.92 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। वहीं, क्वॉलिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स यानी QIB कैटेगरी में इसे 1.74 गुना बोलियां मिली हैं। इसके अलावा NII कैटेगरी में इश्यू अब तक 1.40 गुना भर चुका है।

Latest Videos

कितना है प्राइस बैंड

सुरक्षा डायग्नोस्टिक के आईपीओ का प्राइस बैंड 420 से 441 रुपए के बीच तय किया गया है। वहीं, हर एक शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए है। इसके 1 लॉट में 34 शेयर हैं। यानी रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए कम से कम 14,994 रुपए की बोली लगानी होगी। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 442 शेयरों के लिए 194,922 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग

3 दिसंबर को इश्यू क्लोज होने के बाद सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट बुधवार 4 दिसंबर को होगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके खातों में 5 दिसंबर तक रिफंड आ जाएगा। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट खातों में 5 दिसंबर को डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। वहीं, शेयरों की लिस्टिंग शुक्रवार 6 दिसंबर को BSE-NSE पर एक साथ होगी।

कितना चल रहा सुरक्षा डायग्नोस्टिक का GMP

Investorgain.com के मुताबिक, 3 दिसंबर को ग्रे मार्केट में सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ का जीएमपी 0 है। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट में शेयर बिना किसी प्रीमियम या डिस्काउंट के ट्रेड कर रहा है। वहीं, मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि लॉन्गटर्म के हिसाब से केवल हाई-रिस्क लेने वाले इन्वेस्टर्स ही इस इश्यू में निवेश के लिए जाएं। बता दें कि इश्यू पूरी तरह से OFS है, जिससे कंपनी को कोई फंड नहीं मिलेगा।

ये भी देखें: 

10 Lakh से ज्यादा का 1 शेयर, IPO में दांव लगाने अच्छे-अच्छों के छूट जाएंगे पसीने

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में क्या है 6-1 फॉर्मूला? जिससे हो सकता है मंत्रिमंडल का बंटवारा । Maharashtra New CM
PM Modi LIVE: तीन नए आपराधिक कानूनों के सफल कार्यान्वयन को राष्ट्र को समर्पित किया
ऐसे ही नहीं बने महाराष्ट्र CM... 10 Points में समझे Devendra fadnavis को ताज मिलने के मायने
पत्नी के कर्जदार हैं महाराष्ट्र के CM बनने जा रहे Devendra fadnavis, जानें नेटवर्थ और निवेश
पाकिस्तान कनेक्शन: Rahul Gandhi के आने से पहले Sambhal में नाली और कचरे में क्या खोज रही पुलिस?