Adani ने अपने इस 1 शेयर से एक झटके में कमा लिए 20000 करोड़, जानें क्यों आई तेजी

अडानी पोर्ट्स के शेयर में सोमवार को 6% से ज्यादा की तेजी देखी गई, जिससे कंपनी का मार्केट कैप ₹20,000 करोड़ बढ़ गया। कार्गो हैंडलिंग में बढ़ोतरी और ब्रोकरेज हाउस के नए टारगेट के चलते शेयर में तेजी आई।

Adani Ports and Special Economic Zone Share Price: सोमवार 3 दिसंबर को अडानी ग्रुप के ज्यादातर शेयरों में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली। इस दौरान अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन का शेयर 6% से ज्यादा उछलकर 1288.80 रुपए पर बंद हुआ। इससे पहले स्टॉक सोमवार को स्टॉक 1215 रुपए पर क्लोज हुआ था। यानी एक ही दिन में इस शेयर में 74 रुपए की तेजी देखने को मिली।

एक झटके में 20,000 करोड़ बढ़ गया मार्केट कैप

मंगलवार को अडानी पोर्ट्स के शेयर में आई तेजी के चलते कंपनी का कुल मार्केट कैप एक ही झटके में 20 हजार करोड़ रुपए बढ़ गया। इसके साथ ही अब इसका मार्केट कैप 2,78,398 करोड़ रुपए जा पहुंचा है। इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान एक वक्त पर शेयर 1310 रुपए के हाइएस्ट लेवल तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद में हल्की मुनाफावसूली के बाद ये 1288 रुपए पर क्लोज हुआ।

Latest Videos

क्यों आई Adani Ports के शेयर में तेजी

Adani Ports ने स्टॉक एक्सचेंज पर रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि कंपनी ने नवंबर, 2024 में 36 मिलियन टन कार्गो हैंडल किया है, जो साल-दर-साल आधार पर 21% अधिक है। वहीं, साल 2024 में नवंबर महीने तक कंपनी ने कुल 293.7 मिलियन टन कार्गो हैंडल किया, जो सालाना आधार पर 7 प्रतिशत ज्यादा है। इसके बाद कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई।

ब्रोकरेज हाउस ने दिया अडानी पोर्ट्स पर नया टारगेट

वहीं, ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अडानी पोर्ट्स को लेकर निवेशकों को नया टारगेट दिया है। नुवामा के मुताबिक, आने वाले कुछ महीनों में ये स्टॉक 1960 रुपये के लेवल तक जा सकता है। यानी स्टॉक अभी मौजूदा स्तर से करीब 50 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है। वहीं कोटक इक्विटी ने भी शेयर को 1630 रुपए का नया टारगेट दिया है, जबकि मोतीलाल ओसवाल ने इसके लिए 1530 का टारगेट बताया है।

ये भी देखें: 

वो 3 Stock जिन्होंने पलटी इस शख्स की किस्मत, बनाया 20000 Cr का मालिक

निवेशकों का 'लाडला', कभी 25 पैसे थी शेयर की कीमत..अब सालभर में 15 गुना की रकम

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का पहरा और सड़कों पर उतरे कांग्रेसी
PM Modi LIVE: तीन नए आपराधिक कानूनों के सफल कार्यान्वयन को राष्ट्र को समर्पित किया
Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Sambhal के लिए निकले तो छावनी बना बॉर्डर, जमकर हो रहा हंगामा
एकनाथ शिंदे ने मंच पर की अजित पवार की खिंचाई, सुनते ही हंसने लगे BJP और शिवसेना के लोग
'2 दिन बाद मैं खोलूंगा BJP की पोल' Arvind Kejriwal ने विधानसभा में दिया अल्टीमेटम #Shorts