Adani ने अपने इस 1 शेयर से एक झटके में कमा लिए 20000 करोड़, जानें क्यों आई तेजी

Published : Dec 03, 2024, 04:25 PM IST
Share Market

सार

अडानी पोर्ट्स के शेयर में सोमवार को 6% से ज्यादा की तेजी देखी गई, जिससे कंपनी का मार्केट कैप ₹20,000 करोड़ बढ़ गया। कार्गो हैंडलिंग में बढ़ोतरी और ब्रोकरेज हाउस के नए टारगेट के चलते शेयर में तेजी आई।

Adani Ports and Special Economic Zone Share Price: सोमवार 3 दिसंबर को अडानी ग्रुप के ज्यादातर शेयरों में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली। इस दौरान अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन का शेयर 6% से ज्यादा उछलकर 1288.80 रुपए पर बंद हुआ। इससे पहले स्टॉक सोमवार को स्टॉक 1215 रुपए पर क्लोज हुआ था। यानी एक ही दिन में इस शेयर में 74 रुपए की तेजी देखने को मिली।

एक झटके में 20,000 करोड़ बढ़ गया मार्केट कैप

मंगलवार को अडानी पोर्ट्स के शेयर में आई तेजी के चलते कंपनी का कुल मार्केट कैप एक ही झटके में 20 हजार करोड़ रुपए बढ़ गया। इसके साथ ही अब इसका मार्केट कैप 2,78,398 करोड़ रुपए जा पहुंचा है। इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान एक वक्त पर शेयर 1310 रुपए के हाइएस्ट लेवल तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद में हल्की मुनाफावसूली के बाद ये 1288 रुपए पर क्लोज हुआ।

क्यों आई Adani Ports के शेयर में तेजी

Adani Ports ने स्टॉक एक्सचेंज पर रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि कंपनी ने नवंबर, 2024 में 36 मिलियन टन कार्गो हैंडल किया है, जो साल-दर-साल आधार पर 21% अधिक है। वहीं, साल 2024 में नवंबर महीने तक कंपनी ने कुल 293.7 मिलियन टन कार्गो हैंडल किया, जो सालाना आधार पर 7 प्रतिशत ज्यादा है। इसके बाद कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई।

ब्रोकरेज हाउस ने दिया अडानी पोर्ट्स पर नया टारगेट

वहीं, ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अडानी पोर्ट्स को लेकर निवेशकों को नया टारगेट दिया है। नुवामा के मुताबिक, आने वाले कुछ महीनों में ये स्टॉक 1960 रुपये के लेवल तक जा सकता है। यानी स्टॉक अभी मौजूदा स्तर से करीब 50 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है। वहीं कोटक इक्विटी ने भी शेयर को 1630 रुपए का नया टारगेट दिया है, जबकि मोतीलाल ओसवाल ने इसके लिए 1530 का टारगेट बताया है।

ये भी देखें: 

वो 3 Stock जिन्होंने पलटी इस शख्स की किस्मत, बनाया 20000 Cr का मालिक

निवेशकों का 'लाडला', कभी 25 पैसे थी शेयर की कीमत..अब सालभर में 15 गुना की रकम

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें