सार
डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। एक साल में ही शेयर की कीमत 104 रुपए से बढ़कर 1584 रुपए पहुंच गई है। जानिए कैसे इस स्टॉक ने निवेशकों की रकम सालभर में ही 15 गुना कर दी है।
Multibagger Stock Stories: शेयर बाजार में रियल मल्टीबैगर स्टॉक्स की बात करें तो उनमें डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। कभी महज 25 पैसे वाले इस शेयर ने सिर्फ एक साल में ही निवेशकों की रकम को 15 गुना कर दिया है। यही वजह है कि आज की डेट में Diamond Power Infrastructure का शेयर निवेशकों का 'लाड़ला' बन चुका है।
सालभर पहले 104 रुपए थी कीमत, अब 1584
डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर की कीमत सालभर पहले यानी नवंबर, 2023 में 104 रुपए के आसपास थी। वहीं, 2 दिसंबर को ये स्टॉक 1584 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। सोमवार को शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी उछलकर 8,348 करोड़ रुपए पहुंच गया है। स्टॉक का 52 वीक लोएस्ट लेवल 111 रुपए है।
कभी महज 25 पैसे थी शेयर की कीमत
डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर का ऑलआइम लोएस्ट लेवल महज 25 पैसे का है। यानी उस वक्त अगर किसी शख्स ने इसमें 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा और उसे अब तक बनाए रखा होगा, तो आज की डेट में उसकी वैल्यू 63 करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो चुकी है।
1:10 के अनुपात में स्प्लिट होगा शेयर
डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के बोर्ड ने शेयर को 1:10 के अनुपात में स्प्लिट करने का फैसला किया है। इसके लिए शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने की रिकॉर्ड डेट 3 दिसंबर तय की गई है। यानी इस डेट तक जिसके पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें 10 रुपए फेस वैल्यू वाले 1 इक्विटी शेयर को 1 रुपए फेसवैल्यू वाले 10 इक्विटी शेयरों में स्प्लिट किया जाएगा।
क्या करती है डायमंड पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर
डायमंड पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी इलेक्ट्रिकल्स और केबल सेक्टर से जुड़ी है। ये भारत में पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सर्विस प्रोवाइड कराती है। कंपनी हाई-वोल्टेज केबल वायर बनाती है। पिछले महीने ही कंपनी को स्वास्तिका इन्फ्रा लिमिटेड से 109 करोड़ का ऑर्डर मिला है।
(Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)
ये भी देखें :
10 रुपए हुआ 28 पैसे वाला शेयर, इस स्टॉक में पैसा लगा चांदी काट रहे लोग
वो 3 Stock जिन्होंने पलटी इस शख्स की किस्मत, बनाया 20000 Cr का मालिक