Bazaar Style Retail IPO: दूसरे दिन भी छाया रहा क्रेज,जानें अब तक कितना भरा इश्यू

Bazaar Style Retail IPO को दूसरे दिन तक 4.13 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। निवेशक 3 सितंबर तक इस IPO में पैसा लगा सकते हैं। IPO की लिस्टिंग 6 सितंबर को होगी।

Bazaar Style Retail IPO: बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड के IPO का सोमवार 2 सितंबर को दूसरा दिन है। सेकेंड डे तक ये IPO 4.13 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। पहले दिन इश्यू महज 0.73 गुना ही भराया था। बता दें कि इस आईपीओ के जरिये कंपनी कुल 834.68 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। कंपनी IPO से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल अपने कर्ज उतारने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी। बता दें कि ये आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 अगस्त को खुला है। इन्वेस्टर इस आईपीओ में मंगलवार यानी 3 सितंबर तक बोली लगा सकते हैं।

जानें किस कैटैगरी में कितना सब्सक्राइब हुआ IPO

Latest Videos

Bazaar Style Retail IPO अब तक सबसे ज्यादा नॉन-इंस्टिट्यूशनल यानी NII कैटेगरी में सब्सक्राइब हुआ है। इस कैटेगरी में आईपीओ 9.96 गुना भर चुका है। वहीं, रिटेल कैटेगरी में इश्यू को 3.48 गुना बोलियां मिली हैं। इसके अलावा क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIB) कैटेगरी में इश्यू अभी तक 0.81 गुना भर चुका है। इस आईपीओ में कंपनी के कर्मचारियों को प्रति शेयर 35 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Baazar Style Retail IPO का प्राइस बैंड

Baazar Style Retail IPO का प्राइस बैंड कंपनी ने 370 से 389 रुपए प्रति शेयर के बीच रखा है। वहीं, आईपीओ का लॉट साइज 38 शेयरों का है। यानी अगर कोई इन्वेस्टर इसके अपर प्राइस बैंड 389 रुपए के हिसाब से एक लॉट के लिए बोली लगाता है तो उसे 14782 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। इस इश्यू में रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 494 शेयरों के लिए बोली लगा सकते है। यानी उन्हें इसके लिए 192,166 रुपए का निवेश करना होगा।

कब होगा Baazar Style Retail IPO का अलॉटमेंट और लिस्टिंग?

3 सितंबर को आईपीओ क्लोज होने के बाद अगले दिन यानी 4 सितंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा। जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे उनके खातों में 5 सितंबर तक रिफंड भेज दिया जाएगा। वहीं, जिन लोगों को शेयर अलॉट होंगे, उनके डीमैट खातों में इसी दिन शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इश्यू की लिस्टिंग BSE-NSE पर एक साथ शुक्रवार 6 सितंबर को होगी।

Baazar Style Retail IPO का GMP कितना?

Baazar Style Retail IPO के GMP में पहले की तुलना में गिरावट देखी जा रही है। 2 सितंबर को ग्रे मार्केट में इसका आईपीओ 55 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। अभी के हिसाब से देखें तो इसके शेयर की लिस्टिंग अपर प्राइस बैंड 389 से 55 रुपए प्लस यानी 444 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले कंपनी के फंडामेंटल देखना जरूरी होती है। ग्रे मार्केट प्रीमियम सिर्फ अनुमानों पर आधारित होता है।

ये भी देखें : 

Bajaj Housing Finance IPO: कर लें पैसों का बंदोबस्त, जानें कब खुल रहा ये आईपीओ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना