ITR भरने के बाद कर रहे रिफंड का इंतजार तो आपके लिए है ये खबर, रहें सावधान

इनकम टैक्स विभाग ने ITR रिफंड के नाम पर चल रहे स्कैम को लेकर टैक्सपेयर्स को आगाह किया है। विभाग ने बताया कि वो किसी भी टैक्सपेयर्स से कॉल या मैसेज के जरिए उनकी निजी जानकारी नहीं मांगता है।

ITR Refund Scam: अगर आपने इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल कर दिया है और अब रिफंड के इंतजार में हैं तो सावधान रहें। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आईटीआर रिफंड के नाम पर चल रहे स्कैम को लेकर लोगों को सतर्क किया है। Income Tax विभाग ने X हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए टैक्सपेयर्स को रिफंड के नाम पर आने वाले फर्जी मैसेजेस और कॉल्स को लेकर अलर्ट किया है।

Income Tax विभाग ने दी चेतावनी

Latest Videos

इनकम टैक्स विभाग ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर जानकारी शेयर करते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी से अलर्ट रहने की वॉर्निंग दी है। साथ ही इस तरह के स्कैम से बचने के टिप्स भी साझा किए हैं। इनकम टैक्स विभाग ने बताया है कि हम किसी भी तरह के कॉल या पॉप-अप मैसेज के जरिए टैक्सपेयर्स से कॉन्टैक्ट नहीं करते हैं। अगर आपको इस तरह का कोई मैसेज या फोन आता है तो उसकी जानकारी तत्काल इनकम टैक्स विभाग को दें।

 

 

विभाग के नाम पर आ रहे फेक मैसेज

Income Tax डिपार्टमेंट के मुताबिक, स्कैमर्स रिफंड के नाम पर टैक्सपेयर्स को ठगी का शिकार बना रहे हैं। इसके लिए ठग सबसे पहले लोगों को फर्जी मैसेजेस भेजते हैं, जिसमें अकाउंट में रिफंड देने की बात कही जाती है। इसके बाद वो एक लिंक भेजते हैं, जिसमें पर्सनल डिटेल्स वेरिफाई करने के लिए कहा जाता है। अगर कोई शख्स इस लिंक पर क्लिक करके अपनी सीक्रेट डिटेल्स देता है तो वो आसानी से इनके चंगुल में फंस जाता है। इसके बाद स्कैमर्स सामने वाले के बैंक अकाउंट को खाली कर देते हैं।

धोखाधड़ी से बचने Income Tax विभाग ने शेयर की Tips

- इनकम टैक्स विभाग के नाम पर फर्जी सोर्सेज के मैसेज पर कतई भरोसा न करें।

- अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे OTP, बैंक की जानकारी, PAN और आधार नंबर किसी के साथ शेयर न करें।

- अनजान लिंक पर गलती से भी क्लिक न करें।

- टैक्स का पेमेंट सिर्फ इनकम टैक्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ही करें।

- अगर आपके पास रिफंड के नाम पर फर्जी मैसेज या कॉल्स आए हैं तो इसकी शिकायत आयकर विभाग की वेबसाइट http://incometaxindia.gov.in/pages/report-phishing.aspx पर जाकर कर सकते हैं।

- साथ ही इनकम टैक्स विभाग के हेल्पलाइन नंबर 18001030025/18004190025 पर भी कॉल करके शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

ये भी देखें : 

IMF: 3 साल में भारत होगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts