ये है दुनिया का सबसे महंगा शेयर, सिर्फ 1 की कीमत में बन जाएगी 'विकी डोनर' जैसी पूरी फिल्म

Published : Jun 15, 2023, 11:49 AM ISTUpdated : Jun 15, 2023, 12:01 PM IST
World most expensive share

सार

भारत का सबसे महंगा शेयर MRF का है। इस एक शेयर की कीमत 1 लाख रुपए से ज्यादा है। लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे महंगे स्टॉक के बारे में जानते हैं?

World Most Expensive Share: भारत का सबसे महंगा शेयर MRF का है। इस एक शेयर की कीमत 1 लाख रुपए से ज्यादा है। लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे महंगे स्टॉक के बारे में जानते हैं? आखिर किस कंपनी का है ये शेयर और कितनी है इसकी कीमत, आइए जानते हैं?

भारत के सबसे महंगे शेयर से 424 गुना ज्यादा कीमत

बता दें कि दुनिया का सबसे महंगा शेयर मशहूर बिजनेसमैन और जाने-माने इन्वेस्टर वॉरेन बफे (Warren Buffett) की कंपनी बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) का है। इस एक शेयर की कीमत भारत के सबसे महंगे MRF के शेयर से करीब 460 गुना ज्यादा है।

कितनी है Berkshire Hathaway के शेयर की कीमत?

वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के एक शेयर की कीमत 5,16,011 डॉलर है। यानी भारतीय रुपए में यह 4.24 करोड़ रुपए है। यानी इस कंपनी के एक शेयर की कीमत करीब सवा 4 करोड़ रुपए है। बता दें कि बर्कशायर हैथवे में दुनिया की मशहूर कंपनियों में शुमार ऐपल, बैंक ऑफ अमेरिका, द कोका कोला कंपनी, अमेरिकन एक्सप्रेस और शेवरॉन का भी इन्वेस्टमेंट है।

Berkshire Hathaway के 1 शेयर में बन जाएगी फिल्म

बता दें कि Berkshire Hathaway कंपनी के 1 शेयर की कीमत में भारत में 'विकी डोनर' जैसी पूरी फिल्म बन जाएगी। विकी डोनर का कुल बजट करीब 5 करोड़ रुपए था।

MRF के एक शेयर की कीमत 1 लाख रुपए से ज्यादा 

भारत की सबसे बड़ी टायर कंपनी MRF के एक शेयर की कीमत फिलहाल 1 लाख रुपए से ज्यादा है। कंपनी के शेयर ने 100849 रुपए का हाइएस्ट लेवल टच किया है। कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन 42454 करोड़ रुपए है। बता दें कि MRF कंपनी की शुरुआत आजादी से पहले यानी 1946 में हुई थी। शुरुआत में कंपनी खिलौने बनाने वाले गुब्बारे बनाती थी। बाद में 1960 से कंपनी ने रबर के टायर बनाने शुरू किए। आज के समय में कंपनी के टायर दुनियाभर के 75 देशों में निर्यात किए जाते हैं। कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर में सचिन तेंडुलकर, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसै खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। 

ये भी देखें : 

ये हैं दुनिया के 10 सबसे महंगे घर, जानें किस नंबर पर आता है अंबानी का एंटीलिया

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें