आप भी हैं 12वीं पास तो हर महीने मिलेगा 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता, ऐसे करें आवेदन

बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार 1 अप्रैल से बेरोजगार युवाओं को हर महीने 2500 रुपए महंगाई भत्ता देगी। 1 अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू हो चुकी है। अगर आप भी 12वीं पास हैं तो आवेदन कर सकते हैं।

Berojgari Bhatta: देश में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार 1 अप्रैल से बेरोजगार युवाओं को हर महीने 2500 रुपए महंगाई भत्ता देगी। सीएम भूपेश बघेल ने अपने घोषणा पत्र में इस बात का ऐलान किया है। 1 अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया भी शुरू हो चुकी है। अगर आप भी 12वीं पास ओर बेरोजगार हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

जानें किन्हें मिलेगा 2500 रुपए भत्ता :

Latest Videos

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बजट में इसके लिए 250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। ये पैसा सिर्फ छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को ही मिलेगा। खास बात ये है कि इस भत्ते का लाभ परिवार का एक ही व्यक्ति उठा सकता है। अगर कोई शख्स पहले से नौकरी पर था और बाद में छोड़ दी तो उसे ये भत्ता नहीं मिलेगा।

इन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ :

जिन परिवारों में कोई सदस्य डॉक्टर, वकील या फिर किसी ऊंचे पर होगा उसे इसका लाभ नहीं मिलेगा। साथ ही 10 हजार से ज्यादा पेंशन पाने और टैक्स भरने वाले परिवार भी 2500 रुपए महीना बेरोजगारी भत्ते का फायदा नहीं ले पाएंगे। इसके अलावा अगर किसी की सालाना आय 2.5 लाख रुपए से ज्यादा है तो उसे भी इसका लाभ नहीं मिलेगा।

कब तक मिलेगा बेरोजगारी भत्ता :

बेरोजगारी भत्ता किसी भी हाल में 2 साल से ज्यादा नहीं दिया जाएगा। अगर किसी की सालभर में नौकरी लग जाती है तो उसका भत्ता बंद कर दिया जाएगा। इस योजना के तहत हर 6 महीने में वेरिफिकेशन किया जाएगा कि भत्ते का लाभ उठाने वाला शख्स सही है या नहीं।

आवेदन के लिए कितनी है उम्र सीमा :

बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए उम्र सीमा कम से कम 18 और अधिकतम 35 साल होना चाहिए। इसके अलावा लाभार्थी का जिला रोजगार कार्यालय में 2 साल पुराना रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।

कैसे करें आवेदन?

- आवेदन के लिए exchange.cg.nic.in/exchange/ या http://cgemployment.gov.in/ या www.berojgaribhatta.cg.nic.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

- वेबसाइट में सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा। रजिस्ट्रेशन के समय OTP आएगा।

- आवेदक को अपना लॉग-इन पासवर्ड बनाना होगा और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बेस पर पोर्टल में लॉग-इन करना होगा।

- इसके बाद यहां सेवाओं के ऑप्शन में क्लिक कर ऑनलाइन पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करें।

- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा। आपको राज्य, जिला और एक्सचेंज का ऑप्शन सिलेक्ट करना है।

- सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें।

- आवेदन करते समय आवेदक को अपने बैंक एकाउंट नंबर, IFSC कोड की सही जानकारी देनी होगी।

ये भी देखें : 

यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने इन शहरों के लिए शुरू कीं समर स्पेशल ट्रेन

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM