गर्मी की छुट्टियों और शादी के सीजन में भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों के चलने से बिहार-यूपी के यात्रियों को राहत मिलेगी। जानें कब से और किन रूट्स पर चलेगीं ये ट्रेन।
Railways Summer Special Trains: गर्मी के दिनों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। खासकर यूपी-बिहार की तरफ जाने वाले लोगों को रेलवे ने अलग से समर स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है। बिहार और उत्तर प्रदेश जानें वाले यात्री इन ट्रेनों में बुकिंग करवा सकते हैं। ये समर स्पेशल ट्रेनें पाटलिपुत्र (पटना) से गोमतीनगर और बरौनी से कोयम्बटूर के बीच चलेंगी।
1- पाटलिपुत्र से गोमतीनगर :
ट्रेन नंबर 03219 7 अप्रैल से 30 जून तक हर शुक्रवार को पाटलिपुत्र से शाम 7.40 बजे छूटेगी। ये ट्रेन हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम, मोतिहारी, गोरखपुर और अयोध्या कैंट के रास्ते अगले दिन शनिवार दोपहर 12.20 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 03220 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक हर शनिवार को को गोमतीनगर से शाम 6.15 बजे चलेगी। अगले दिन सुबह 9.55 पर पाटलिपुत्र पहुंचेगी।
2- पटना-अहमदाबाद समर स्पेशल :
पटना-अहमदाबाद के बीच चल रही समर स्पेशल के परिचालन को बढ़ाया गया है। 09417 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 1 मई से 26 जून तक हर सोमवार को, जबकि 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल 2 मई से 27 जून तक हर मंगलवार को चलेगी।
3- बरौनी से कोयम्बटूर :
इस तरह ट्रेन नंबर 03357 बरौनी-कोयम्बटूर समर स्पेशल 1 अप्रैल शनिवार से चलाई जा रही है। ये ट्रेन किउल, झाझा, चितरंजन, धनबाद और रांची के रास्ते कोयम्बटूर जाएगी। इसी तरह वापसी में ये गाड़ी 03358 कोयम्बटूर से बरौनी तक चलेगी। ये ट्रेन 3 मई तक चलेगी। ये ट्रेनें शुक्रवार और शनिवार को चलेंगी।
4- ओखा से नाहरलागुन :
इसी तरह रेलवे ने ओखा (गुजरात) और नाहरलागुन के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक, गाड़ी नंबर 09525 ओखा-नाहरलागुन स्पेशल ट्रेन 4 अप्रैल से 27 जून के बीच हर मंगलवार को रात 10 बजे ओखा से चलेगी। ये ट्रेन शुक्रवार शाम 4 बजे नाहरलागुन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09525 नाहरलागुन-ओखा स्पेशल 8 अप्रैल से 1 जुलाई के बीच हर शनिवार को सुबह 10 बजे नाहरलागुन से निकलेगी। रास्ते में ये ट्रेन कटिहार, नौगछिया, खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी, शाहपुर पटौरी, हाजीपुर, छपरा होते हुए मंगलवार सुबह 3.35 बजे ओखा पहुंचेगी।
ये भी देखें :
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 8 महीने के उच्चतम स्तर पर, पाकिस्तान से इतने गुना ज्यादा