7 शेयर दिखाएंगे कमाल, 4 तो सिर्फ 15 दिन में बना देंगे मालामाल!

Published : Apr 24, 2025, 04:23 PM IST

7 Stocks for Quick Gains : शेयर बाजार में लगातार 7 दिनों से चली आ रही तेजी पर ब्रेक लग गया है। गुरुवार को सेंसेक्स 315 और निफ्टी 82 अंक गिरकर बंद हुआ। इस बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने 7 शेयर को शॉर्ट-लॉन्ग टर्म के लिए खरीदने की सलाह दी है। देखें लिस्ट...

PREV
17
1. PNB Housing Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म शेयखान ने लॉन्ग टर्म निवेशकों को PNB हाउसिंग के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,057 रुपए दिया है। 24 अप्रैल को शेयर 1,006.25 रुपए पर बंद हुआ। इसका 52 वीक हाई लेवल 1,201 रुपए और लो लेवल 615 रुपए है।

27
2. PNB Share Price Target

शेयरखान ने पंजाब नेशनल बैंक के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 125 रुपए बताया है। 24 अप्रैल को शेयर 102.58 रुपए पर बंद हुआ। पीएनबी शेयर का 52 वीक हाई लेवल 143 रुपए और लो लेवल 85 रुपए है।

37
3. Atul Ltd Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Emkay Global ने स्पेशलिटी केमिकल्स सेक्टर की कंपनी अतुल लिमिटेड के शेयर पर बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 8,500 रुपए दिया है। 24 अप्रैल को शेयर 6,230 रुपए पर बंद हुआ। ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी का वॉल्यूम ग्रोथ आने वाले दो-तीन सालों में तेज रह सकता है।

47
4. RBL Bank Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने RBL बैंक के शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। 15 दिनों के लिए इसका टारगेट 215 रुपए का दिया है। इस पर 189 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है। 24 अप्रैल को शेयर 3.77% की तेजी के साथ 198.90 रुपए पर बंद हुआ।

57
5. Sonata Software Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिए सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 384 रुपए दिया है। इस पर 333 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है। 24 अप्रैल को शेयर 7.14% बढ़कर 351.30 रुपए पर बंद हुआ।

67
6. Godrej Agrovet Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने Godrej Agrovet के शेयर पर भी बाय रेटिंग दी है। 15 दिनों के लिए इसका टारगेट प्राइस 892 रुपए दिया है। इस पर 760 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है। 24 अप्रैल को शेयर 3.47% बढ़कर 799.20 रुपए पर बंद हुआ।

77
7. PVR Inox Share Price Target

PVR Inox के शेयर को भी एक्सिस डायरेक्ट ने चुना है। 15 दिनों के लिए इसका टारगेट प्राइस 1,105 रुपए दिया है। इस पर 980 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है। 24 अप्रैल को शेयर 3% बढ़कर 1,012 रुपए पर बंद हुआ।

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Recommended Stories