Best Business Idea : जॉब से बोर हो गए हैं तो कम बजट में बिजनेस शुरू कर सकते हैं। सिर्फ 15,000 रुपए से छोटे स्तर पर एक बिजनेस कर सकते हैं, जिसकी कमाई लाखों रुपए तक भी पहुंच सकती है। बड़े स्तर पर यह करोबार करोड़पति बना सकता है।
Unique Business Idea : प्राइवेट जॉब में इन दिनों मारामारी है। कहीं काम का प्रेशर ज्यादा है तो कहीं छुट्टियां नहीं मिल रही या फिर कम सैलरी है। ऐसे में बिजनेस का आइडिया दिमाग में आता है। लेकिन बजट कम होने की वजह से मन को मारकर नौकरी ही करना पड़ता है। हालांकि, अब ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे यूनिक बिजनेस के बारें में बताने जा रहे हैं जो सिर्फ 15,000 रुपए में ही शुरू हो सकता है। यह अगरबत्ती का बिजनेस (Agarbatti Business) है। जिसे आप घर पर ही छोटे या बड़े लेवल से ही शुरू कर सकते हैं।
अगरबत्ती का कारोबार कम पैसे में ही शुरू किया जा सकता है। इसके लिए एवरेज 15,000 से लेकर 20,000 रुपए तक का खर्च आता है। हालांकि, बड़े स्तर पर इस बिजनेस के लिए 5 से 6 लाख रुपए तक खर्च करने की जरूरत होती है।
अगर आपके पास बजट नहीं है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत लोन फ्लाई कर सकते हैं। सरकार बिजनेस करने में आपकी मदद करती है। आप अलग-अलग सुगंध वाली अगरबत्ती बना सकते हैं।
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस बिना मशीन के भी शुरू कर सकते हैं। लेकिन अगर इसे बड़े लेवल पर कर रहे हैं तो मशीन की जरूरत होगी। बाजार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह की मशीनें उपलब्ध हैं। इसके लिए अगरबत्ती ड्रायर मशीन, अगरबत्ती पाउडर मिक्सर मशीन और अगरबत्ती पैकिंग मशीनें आती हैं। इन मशीनों से आपका काम ज्यादा आसान होगा और प्रोडक्शन भी बढ़ेगा।
छोटे स्तर पर कारोबार के लिए कम से कम 1000 स्क्वायर फीट जगह
चारकोल डस्ट, चंदन पाउडर
सफेद चिप्स पाउडर, जिगात पाउडर
बांस स्टिक, डीईपी
परफ्यूम रैपिंग पेपर, पेपर बॉक्स
अगरबत्ती का कारोबार शुरू करने के लिए आपको लोकल इंडस्ट्री सेंटर से अनुमति लेनी होगी। आप चाहें तो अपनी कंपनी बनाकर रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं। इससे आपको काम करने में आसानी होगी और किसी तरह की कानूनी समस्याएं नहीं आएगी।
आकर्षक पैकेजिंग
आकर्षक डिजाइन
मार्केट से अलग प्रोडक्ट्स
अगरबत्ती का बिजनेस अगर समझदारी से चलाया जाए तो यह काफी मुनाफा कमाकर दे सकता है। आप जितनी ज्यादा अगरबत्तियां बनाएंगे, फायदा भी उतना ही ज्यादा होगा। कई बार सही मार्केटिंग स्ट्रैटजी और ज्यादा प्रोडक्ट्स की सेल्स छोटे लेवल के बिजनेस से भी लाखों की कमाई करा सकता है।