
बिजनेस डेस्क. फाइनेंशियल ईयर 2023-24 का आखिरी महीना मार्च का शुरू हो चुका है। इस महीने सभी को वित्तीय कार्य करने होते है। इन्हीं में से एक है टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट है। अगर आप भी सीनियर सिटीजन हैं सुरक्षित निवेश कर टैक्स में बचत करना चाहते हैं तो हम आपको इसी तरह की स्कीम के बारे में बता रहे है। इस स्कीम में फिलहाल 8.2% वार्षिक ब्याज मिलता है।
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम में आप 1000 रुपए में खाता खोल सकते है। इस स्कीम में अधिकतम 30 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। इस स्कीम में एफडी से ज्यादा 8.2% का ब्याज मिल रहा है।
योजना में निवेश इस उम्र में
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम में इन्वेस्टमेंट के लिए आपकी उम्र 60 साल से ज्यादा होना चाहिए। अगर आपने वोलंटरी रिटायरमेंट स्कीम यानी वीआरएस को चुना है। ऐसे में आप 55 से 60 साल की उम्र के लोग इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट कर सकते है। इसके अलावा 50 से 60 साल के बीच के रिटायर्ड रक्षा कर्मी इस योजना में निवेश कर सकते है। इस योजना में किसी सरकारी कर्मचारी के पति या पत्नी को सहायता राशि जैसे मृत्यु मुआवजा को इस योजना में निवेश कर सकते है। लेकिन ध्यान रहे कि कर्मचारी मौत ड्यूटी के दौरान हुई हो और उसकी उम्र 50 साल से ज्यादा होना चाहिए।
5 साल के बाद रकम होगी मैच्योर
इस योजना में खाता खोलने के 5 साल बाद निवेश की गई रकम मैच्योर हो जाती है। हालांकि, अकाउंट होल्डर के पास मैच्योरिटी के बाद 3 साल तक बढ़ाने का ऑप्शन होता है।
इनकम टैक्स छूट का मिलता है फायदा
इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट करने पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स में छूट फायदा मिलता है। इस स्कीम में 1.5 लाख रुपए तक निवेश करने पर इस रकम को टैक्स कैलकुलेशन से बाहर कर सकते है।
यह भी पढ़ें…
Home Loan : झटपट मिलेगा होम लोन, अगर कर लिया ये जरूरी काम, जानें क्या