अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है। जल्द ही केपी ग्रीन इंजीनियरिंग आईपीओ लेकर आ रही है। कंपनी के शेयर की खरीदारी 15 से 19 मार्च के बीच की जा सकेगी। यह आ रहा SME कैटेगरी का सबसे बड़ा IPO है।
बिजनेस ग्रीन. केपी ग्रीन इंजीनियरिंग का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO खुलने जा रहा है। कंपनी का आईपीओ 15 मार्च को शुरू होगा और 19 मार्च तक खुला रहेगा। इस कंपनी ने एक शेयर की कीमत 137 से 144 रुपए तय की है। इसमे टोटल शेयर 1 हजार होंगे। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 189.50 करोड़ रुपए जमा करेंगी। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 22 मार्च को होगी। यह आईपीओ स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज यानी SME कैटेगरी का है।
जानें कितना है ग्रे मार्केट प्रीमियम
आईपीओ वॉच के मुताबिक, इस समय ग्रीन इंजीनियरिंग का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी 80 रुपए है। जो इसके प्राइस बैंड के ऊपरी रेट से करीब 55.% प्रीमियम है। लिस्टिंग के समय यह रेट कम भी हो सकता है।
अब जानें केपी ग्रीन इंजीनियरिंग के बारे में
केपी ग्रीन इंजीनियरिंग लिमिटेड की शुरुआत 1994 में डॉ. फारूक पटेल ने की थी। इस कंपनी को पहले केपी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को सॉल्यूशंस प्रोवाइड करने वाली कंपनी है। कंपनी फैब्रिकेटेड और हॉट-डिप गैल्वेनाइज्ड स्टील उत्पादों का निर्माण करती हैं। साल 2022-23 में कंपनी ने ग्रीन इंजीनियरिंग ने 114.21 करोड़ के रेवेन्यू पर 12.4 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।
कंपनी बना रही नई फैक्टरी
केपी ग्रीन इंजीनियरिंग लिमिटेड के डायरेक्टर मोइनुल कड़वा ने कहा कि कंपनी भरूच जिले के मातर गांव में एक बड़ी फैक्ट्री बना रही है। इस प्रोजेक्ट की लागत 174.04 करोड़ रुपए है। ऑफर से जुटाई गई रकम में से हमने 156.14 करोड़ रुपए इस प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें…
चौंकाने वाली स्टडी : पेट्रोल-डीजल नहीं इलेक्ट्रिक गाड़ियों से होता है ज्यादा प्रदूषण