Gold Loan फ्रॉड पर नहीं चलेगी आनाकानी, RBI ने बैकों से मांगा पूरा हिसाब, जानें मामला

गोल्ड लोन फ्रॉड पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सख्ती दिखाई है। बीते दिनों गोल्ड लोन फ्रॉड के मामले सामने आए थे। इसके बाद से आरबीआई ने बैंकों से कुछ जानकारियां मांगी हैं। इस तरह के फ्रॉड में बैंक कर्मी पसंदीदा ग्राहक को बिना कोलेटरल के गोल्ड लोन देते है।

बिजनेस डेस्क. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने गोल्ड लोन फ्रॉड पर बैंकों पर सख्ती दिखाई हैं। आरबीआई ने सभी बैंकों से जानकारियां मांगी हैं। ऐसे में बैंकों को गोल्ड लोन में रिपोर्ट किए गए फ्रॉड, पोर्टफोलियो में डिफॉल्ट और बैंकों ने पैसे की रिकवरी के लिए क्या कोशिश की है, ये जानकारियां आरबीआई को देनी होगी।

टारगेट पूरा करने सिस्टम से छेड़खानी

Latest Videos

आरबीआई को आशंका है कि गोल्ड लोन के मामले में बैंकों के कर्मचारी सिस्टम के साथ छेड़छाड़ की है। ऐसे मामले पहले भी देखे जा चुके हैं। बीते दिनों दो सरकारी बैंकों से इस तरह के मामले सामने आए थे। इसमें टारगेट पूरा करने के लिए सिस्टम में आंशिक बदलाव किया था। इन बातों पर ध्यान देते हुए आरबीआई ने डाटा मांगा है।

RBI ने दी बैंकों को नसीहत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरबीआई ने बैंकों को नसीहत भी दी है। बैंकों को लोन देने की प्रोसेस पर विचार करने के लिए भी कहा है। इससे ये पता चलेगा की बैंकों की कर्ज देने की प्रोसेस रिजर्व बैंक की तय गाइडलाइन में तय मापदंडों के मुताबिक हैं या नहीं।

RBI खुद एक्सेस कर सकता है इन्फॉर्मेशन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरबीआई बैंक खुद भी गोल्ड  लोन डेटा एक्सेस कर सकता है। डेटा सेंट्रल रिपॉजिटरी ऑफ इनफार्मेशन ऑन लार्ज क्रेडिट से 5 करोड़ रुपए तक का लोन का डेटा मिल जाएगा। छोटे लोन की जानकारियां क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो उपलब्ध कर सकते है।

ऐसे हुए गोल्ड लोन फ्रॉड

आरबीआई को व्हिसल ब्लोअर से गोल्ड लोन फ्रॉड की जानकारी दी थी। इसमें बताया गया है कि बैंकों कर्मियों ने कुछ पसंदीदा ग्राहकों को बिना कोलेटरल के गोल्ड लोन दिया। यानी कि इन्होंने बिना सोना गिरवी रखें ही लोन दे दिया। लेकिन बाद में कस्टमर्स से पूरा भुगतान करवा लिया। प्रोसेसिंग फीस का भुगतान बैंक के ही एक्सपेंस अकाउंट से कर दिया। ऐसे में सिस्टम को मैनिपुलेट कर ब्याज का भुगतान में भी गड़बड़ी की गई है। इस तरह बैंक कर्मियों ने गोल्ड लोन टारगेट पूरा करने के लिए सिस्टम से छेड़खानी की हैं।  

यह भी पढ़ें…

Home Loan : झटपट मिलेगा होम लोन, अगर कर लिया ये जरूरी काम, जानें क्या

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी