शराब बनाने वाली कंपनी का शेयर नए साल 2025 में बंपर रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने 6 महीने के लिए इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। हर शेयर से करीब 500 रुपए का फायदा हो सकता है।
बिजनेस डेस्क : 23 दिसंबर को शेयर बाजार में आई तेजी में शराब बनाने वाली एक कंपनी का स्टॉक आपका मूड बना सकता है। 100 से ज्यादा देशों में वाइन बेचने वाली इस कंपनी के शेयर को लेकर ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) बुलिश हैं। आने वाले 6 महीने के लिए इसे खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का नाम रेडिका खेतान (Radico Khaitan) है। सोमवार की दोपहर 1.30 बजे तक यह शेयर 1.51% की गिरावट के साथ 2,451.10 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
रेडिको खेतान लिमिटेड (RKL) में ग्रोथ का हाई चांस है। SBI सिक्टोरिटीज की रिपोर्ट में बताया गया है कि RKL देश में IMFL के सबसे पुराने और सबसे बड़े निर्माताओं में आता है, जो करीब 80 सालों से ज्यादा समय से स्पिरिट बना रहा है। कंपनी की डिस्टिलरी औरंगाबाद के अलावा रामपुर और सीतापुर में है। सकी कुल क्षमता 321 मिलियन लीटर की है। ब्रोकरेज रिपोर्ट में कहा गया है कि RKL का ब्रांड काफी मजबूत है, जो IMFL इंडस्ट्री में अलग-अलग कैटेगरी और सेगमेंट में आती है। इसमें ब्रांडी, रम, व्हिस्की और वोदका शामिल हैं। इस कंपनी के 7 मिलिनेयर ब्रांड हैं, जो दुनियाभर में दबदबा रखते हैं।
रेडिको खेतान की सेल्स और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क पूरे देश में फैला है। जिसमें 1 लाख रिटेल और 10 हजार ऑन-प्रिमाइसेस आउटलेट्स शामिल हैं। कंजम्प्शन डिमांड में चुनौती होने के बावजूद पिछले पांच साल से कंपनी का रेवेन्यू 15%, EBITDA 8% और PAT 6% CGAR है। मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में 20.7% (1,116 करोड़), EBITDA में 33.9% (162 करोड़) और PAT में 24.6% (81 करोड़) की ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी का प्लान है कि आने वाले तीन सालों में सालाना 100-150 bps EBITDA मार्जिन में सुधार लाना है।
रेडिको खेतान के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म SBI सिक्योरिटीज ने दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस (Radico Khaitan Share Price Target) 2,953 रुपए प्रति शेयर दिया है। इसमें 2505 से लेकर 2555 रुपए के बीच एंट्री लेनी है, जो आने वाले 6 महीने या एक साल में करीब 19% तक का रिटर्न दे सकता है। मतलब नए साल 2025 में यह शेयर जोरदार रिटर्न दे सकता है और मौजूदा भाव से हर शेयर पर करीब 500 रुपए का जबरदस्त फायदा हो सकता है।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
2 रुपए वाले छुटकू शेयर ने 5 साल में बना दिया करोड़पति, दे डाला 26500% रिटर्न
615 के पार पहुंचा 3 रुपए वाला शेयर, 205 गुना की निवेशकों की रकम