कंपनी हो तो ऐसी! गिफ्ट में बांटी ऐसी चीजें...हर बंदा काम करने को रहेगा तैयार

Published : Dec 22, 2024, 10:03 PM IST
Low budget 7 seater cars

सार

चेन्नई की एक कंपनी ने गुजरात के मशहूर हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया की तरह कर्मचारियों को क्रिसमस पर बांटे शानदार गिफ्ट। जानिए क्या है पूरा मामला।

मुंबई। जब भी अपने कर्मचारियों को गिफ्ट बांटने की बात होती है तो सबसे पहला नाम जो याद आता है, वो है सूरत के मशहूर हीरा व्यापारी सावजी भाई ढोलकिया का। उन्होंने अपने कर्मचारियों को कई बार कार से लेकर फ्लैट तक दिए हैं। अब उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए चेन्नई की एक कंपनी ने अपने एम्प्लाइज को क्रिसमस पर महंगे गिफ्ट दिए हैं।

कर्मचारियों को बांटी कार, बुलेट और एक्टिवा

चेन्नई बेस्ड कंपनी सरमाउंट लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस ने क्रिसमस के मौके पर अपने कर्मचारियों को कार के साथ ही बाइक भी गिफ्ट में दी है। कंपनी के एक टॉप ऑफिसर के मुताबिक, कंपनी के 20 कर्मचारियों को टारगेट कम्पलीट करने के लिए उन्हें कार, एक्टिवा स्कूटी और रॉयल एनफील्ड बाइक गिफ्ट में दी है। कर्मचारियों को महंगे गिफ्ट बांटने को लेकर कंपनी के मालिक का कहना है कि इस तरह की पहल से प्रोडक्टिविटी में इजाफा होने के साथ ही कर्मचारी भी खुश रहते हैं। साथ ही कंपनी के प्रति एम्प्लाइज का विश्वास और मजबूत होता है, जिससे वो अपनी सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस के लिए प्रोत्साहित होते हैं। कंपनी के फाउंडर और एमडी डेन्जिल रायन के मुताबिक, हमारा मकसद बिजनेस के लिए लॉजिस्टिक्स को आसान बनाना है।

कौन हैं सावजी भाई ढोलकिया?

सावजी भाई गुजरात के मशहूर हीरा व्यापारी हैं। उनका जन्म 12 अप्रैल, 1962 को गुजरात के अमरेली में हुआ था। पहली बार वो 2014 में उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्होंने अपने कर्मचारियों को 200 फ्लैट, 491 कारें और 525 डायमंड जूलरी के सेट उपहार में दिए थे। उसके बाद 2015-16 में भी उन्होंने दिवाली के मौके पर अपने हजारों कर्मचारियों को उपहार में कार और फ्लैट्स बांटे थे। सावजी भाई जब 12 साल के थे, तभी वो सूरत आए और हीरा घिसने का काम शुरू किया था। उस वक्त सावजी भाई को महज 180 रुपए मिलते थे। वहीं, अब उनकी कंपनी 6 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा की है।

ये भी देखें : 

1370 के पार पहुंचा 2 रुपए वाला शेयर, 10 साल में लाख रुपए बना दिए 5 करोड़

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग