615 के पार पहुंचा 3 रुपए वाला शेयर, 205 गुना की निवेशकों की रकम

Lumax Auto Technologies के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। ₹3 के शेयर ने 205 गुना रिटर्न दिया है, जिससे कई निवेशक करोड़पति बन गए हैं। 

Multibagger Stock: शेयर बाजार में ऐसे कई स्टॉक हैं, जिन्होंने निवेशकों को रॉकेट की स्पीड से करोड़पति बनाया है। इन्हीं में से एक शेयर ऑटो एंसिलरी कंपनी Lumax Auto Technologies का है। इस शेयर ने अपने ऑलटाइम लो लेवल से अब तक निवेशकों की रकम 205 गुना बढ़ा दी है। बीते शुक्रवार को शेयर 615 रुपए के ऊपर बंद हुआ।

3 रुपए वाला शेयर हुआ 615 के पार

Lumax Auto Technologies के शेयर का ऑलटाइम लो लेवल 3.05 रुपए है। यानी इस लेवल पर अगर किसी निवेशक ने स्टॉक में 2 लाख रुपए का निवेश किया होगा और उसे अब तक बनाए रखा होगा, तो आज की तारीख में उसकी रकम 4 करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुकी है। यानी इस स्टॉक ने निवेशकों को अब तक 205 गुना रिटर्न दिया है।

Latest Videos

16 साल पहले महज 4 रुपए थी शेयर की कीमत

दिसंबर, 2008 यानी 16 साल पहले ल्यूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजी के शेयर की कीमत महज 4.09 रुपए थी। वहीं, अब स्टॉक 615.75 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। यानी तब से अब तक इसने निवेशकों को 153 गुना रिटर्न दिया है। यानी इस शेयर में महज 65 हजार रुपए लगाने वाले भी करोड़पति बन चुके हैं।

11 महीने में दिया 80% का रिटर्न

Lumax Auto Technologies के शेयर ने पिछले 11 महीने में निवेशकों को 80 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 25 जनवरी, 2024 को शेयर की कीमत 363 रुपए थी, जो 18 दिसंबर को 652 रुपए के अपने ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में स्टॉक में कुछ मुनाफावसूली दिखी और फिलहाल ये 615 रुपए के आसपास चल रहा है।

क्या करती है कंपनी

Lumax Auto Technologies एक ऑटो एंसिलरी कंपनी है, जो मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स के अलावा और कई बड़ी कंपनियों को ऑटो पार्ट्स सप्लाई करती है। कंपनी का कुल मार्केट कैप फिलहाज 4196 करोड़ रुपए है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए है।

ये भी देखें: 

47 पैसे वाला शेयर पहुंचा 32 रुपए के पार, 68 गुना की निवेशकों की रकम

1370 के पार पहुंचा 2 रुपए वाला शेयर, 10 साल में लाख रुपए बना दिए 5 करोड़

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts