OMG ! डेढ़ साल पहले मात्र 84 रुपए का था शेयर, अब ₹1775 पहुंचा

Published : Dec 21, 2024, 07:42 PM IST
Share Market

सार

एक सोलर एनर्जी स्टॉक ने 17 महीनों में 2000% का रिटर्न दिया है। जुलाई 2023 में 84 रुपए का शेयर अब 1,700 रुपए के पार पहुंच गया है। कंपनी में आगे भी ग्रोथ होने की उम्मीद है, जिससे अच्छा मुनाफा हो सकता है।

बिजनेस डेस्क : साल 2024 अब समाप्त होने जा रहा है। इस साल शेयर मार्केट (Share Market) में कभी जबरदस्त उछाल आया तो कभी क्रैश देखने को मिला। हालांकि, इस दौरान कई स्टॉक्स ऐसे रहें, जिन्होंने गजब का रिटर्न दिया। ऐसा ही एक स्टॉक सोलर कंपनी वेबसोल एनर्जी सिस्टम लिमिटेड का भी है, जो करीब डेढ़ साल में 2000% का मुनाफा दे चुका है। शुक्रवार, 20 दिसंबर को इस शेयर में अपर सर्किट लगा। कारोबार के दौरान 5% उछलकर शेयर एक समय BSE पर 1,774.95 रुपए के लेवल पर पहुंच गया। हालांकि, बाजार बंद होने पर शेयर 1,729 रुपए पर था।

वेबसोल एनर्जी सिस्टम्स शेयर में तेजी 

वेबसोल एनर्जी सिस्टम्स लिमिटेड फोटोवोल्टिक सेल और मॉड्यूल्स बनाती है। 1994 से कंपनी मार्केट में है। पश्चिम बंगाल में कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग सेंटर है। इसके प्रोडक्ट्स देश-विदेश में बेचे जाते हैं। 20 जुलाई 2023 शेयर की कीमत (Websol Energy Systems Ltd Share Price) मात्र 84.45 रुपए थी, जो 12 सितंबर, 2023 तक 96.34 रुपए पर पहुंच गया था। मतलब 17 महीने में ही शेयर 2000% तक बढ़ गया है।

कितनी बार मिला डिविडेंड 

वेबसोल एनर्जी सिस्टम्स ने लंबे समय से कोई डिविडेंड नहीं दिया है। निवेशकों को आखिरी बार डिविडेंड साल 200 में मिला था। तब कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर का बोनस (Websol Energy Systems Ltd Bonus Share) भी दिया था। इसके बाद से कंपनी ने निवेशकों को बोनस या डिविडेंड नहीं दिया है।

वेबसोल एनर्जी सिस्टम्स लिमिटेड कैसी कंपनी है 

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी का मुनाफा 64.88 करोड़ रुपए था। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को घाटा लगा था, जो 120.96 करोड़ रुपए का था। 30 सितंबर 2024 तक कंपनी में 27.71 परसेंट हिस्सेदारी थी। वहीं, 62.58 परसेंट हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के पास था। बाकी बचा 7.91 परसेंट हिस्सा नॉन रेसीडेंट इंडियन्स के पास था।

वेबसोल एनर्जी सिस्टम लिमिटेड का फ्यूचर कैसा है 

मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, वेबसोल एनर्जी सिस्टम लिमिटेड का फ्यूचर काफी अच्छा है। देश में बढ़ती सौर ऊर्जा (Solar Energy) की बढ़ती मांग इस शेयर के लिए अच्छे संकेत दे रहे हैं। भारत सरकार ने रिन्यूएबल एनर्जी के लिए महत्वाकांक्षी लक्ष्य बनाए है। सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है। इसके अलावा सौर सेल और मॉड्यूल की टेक्नोलॉजी में भी लगातार सुधार आ रहा है। यह सौर ऊर्जा को अन्य एनर्जी सोर्स के साथ ज्यादा कॉम्पटेटिव बना रहा है। इसके अलावा ग्लोबल सोलर एनर्जी बाजार भी तेजी से बढ़ रहा है। वेबसोल के पास दूसरे देशों में भी अपने ऑपरेशंस को बढ़ाने की क्षमता है, जिससे कंपनी की ग्रोथ बढ़ सकती है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

1370 के पार पहुंचा 2 रुपए वाला शेयर, 10 साल में लाख रुपए बना दिए 5 करोड़ 

 

फ्लॉप कंपनी, हिट शेयर! गजब है कहानी 170 रुपए के स्टॉक की

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर