टाटा ग्रुप की तीन कंपनियों ने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। एक लाख का निवेश कुछ सालों में ही करोड़ रुपए बन गए हैं। इन शेयरों में आने वाले समय में भी अच्छे मूवमेंट की संभावनाएं हैं।
बिजनेस डेस्क : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 27 दिसंबर को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 226 अंक बढ़कर 78,699 लेवल और निफ्टी 63 अंक उछलकर 23,813 लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान कई मजबूत फंडामेंटल्स कंपनियों के शेयरों में भी बढ़त देखी गई। लॉन्ग टर्म में इन निवेशकों ने गजब का रिटर्न दिया है। इनमें एक-दो लाख लगाकर ही निवेशक करोड़पति बन गए। ऐसे ही तीन शेयर टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनियों के हैं। जिनमें पैसा लगाने वालों को जबरदस्त मुनाफा मिला है। आने वाले समय में भी इनमें अच्छा मूवमेंट देखने को मिल सकता है। टाटा ग्रुप की ये तीनों कंपनियां टाइटन (Titan), ट्रेंट लिमिटेड (Trent) और टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) हैं। आइए जानते हैं इनके अब तक के रिटर्न के बारें में...
टाटा एलेक्सी शेयर (Tata Elxsi Share Price) ने 15 साल में एक लाख को 1.4 करोड़ रुपए में बदल दिया है। इन शेयरों ने बोनस के दम पर कमाल दिखाया है। 18 दिसंबर 2009 को इस शेयर की कीमत सिर्फ 120.70 रुपए थी। तब अगर किसी ने सिर्फ एक लाख रुपए लगा दिए होते तो 828 शेयर मिलते। सितंबर 2017 में कंपनी ने 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर बांटे। एक शेयर पर एक शेयर फ्री मिलने के बाद एक लाख रुपए में खरीदें गए शेयरों की संख्या बढ़कर 1,656 हो गई। शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024 को कंपनी के शेयर 6,870 रुपए पर बंद हुए। इस हिसाब से इन शेयरों की वैल्यू बढ़कर 1.14 करोड़ रुपए पहुंच गई है।
टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन लिमिटेड (Titan Ltd) के शेयरों ने पिछले 15 साल में छप्पड़फाड़ पैसा बरसाया है। इस दौरान एक लाख रुपए का निवेश 99 लाख रुपए पर पहुंच गया है। टाइटन ने भी अपने निवेशकों को खूब बोनस शेयर बांटे हैं। 18 दिसंबर 2009 को टाइटन के एक शेयर का भाव 66.70 रुपए था। तब अगर किसी ने एक लाख रुपए लगाए होते तो उसे 1,498 शेयर्स मिलते। जून 2011 में 1:1 के रेश्यो में कंपनी ने बोनस शेयर दिए। इस हिसाब से निवेशकों के शेयरों की संख्या बढ़कर 2,996 पहुंच गई। 27 दिसंबर 2024 को टाइटन के शेयर (Titan Share Price) 3,310 रुपए पर बंद हुए हैं। इस हिसाब से टाइटन के स्टॉक्स की वैल्यू बढ़कर 99.49 लाख रुपए हो गई होती।
टाटा ग्रुप का तीसरा शेयर ट्रेंट लिमिटेड का है। जिसने 15 साल में 1 लाख रुपए को 78 लाख बना दिए हैं। 31 दिसंबर 2009 को ट्रेंट का एक शेयर 90.57 रुपए में आता था। तब अगर किसी ने सिर्फ एक लाख रुपए लगा दिए होते तो उसे 1,104 शेयर्स मिलते। 27 दिसंबर 2024 को ट्रेंट के शेयर 7,125 रुपए पर बंद हुए हैं। इस हिसाब से इन शेयरों की कीमत बढ़कर करीब 78 लाख रुपए हो गई।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
1 साल में 2700% रिटर्न..काश जनवरी 2024 में खरीद लिए होते ₹10 वाला शेयर
5 साल में इस शेयर ने बदल दिया भाग्य! पैसा लगाने वालों को मिला 10000% का रिटर्न