58,000% रिटर्न: Rs 10 के शेयर ने बनाया करोड़पति, अब ₹6000 है कीमत

Published : Jun 09, 2025, 04:25 PM IST

Multibagger Stock: सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी रही। सेंसेक्स-निफ्टी बढ़कर बंद हुए। इस बीच कई स्टॉक्स में अच्छी तेजी देखने को मिली। इनमें टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला स्टॉक भी शामिल रहा। इस शेयर ने निवेशकों को मालामाल बनाया है।

PREV
16
टाटा ग्रुप का शेयर निकला मल्टीबैगर

टाटा ग्रुप के शेयरों ने निवेशकों को हमेशा बढ़िया रिटर्न दिया है। खासकर ट्रेंट लिमिटेड का शेयर, जो 1999 में सिर्फ 10 रुपए में मिलता था, लेकिन एक समय रिकॉर्ड 8,300 रुपए तक पहुंच चुका है। यानी, 25 सालों में इसका रिटर्न 58,000% से भी ज्यादा का रिटर्न रहा है।

26
5 साल में 900% का फायदा, फिर आई गिरावट

पिछले 5 सालों में ट्रेंट के शेयरों ने 900% से ज्यादा का रिटर्न दिया, लेकिन इस साल 2025 में ये करीब 18% नीचे आ गया है। अक्टूबर 2024 में ये शेयर 8,345 रुपए तक पहुंचा था, लेकिन अप्रैल 2025 में गिरकर 4,600 रुपए परआ गया।

36
Trent Share Price

सोमवार, 9 जून को ट्रेंट के शेयरों में अच्छी उछाल देखने को मिली। टाटा ग्रुप के रिटेल सेक्टर की कंपनी के स्टॉक्स 2.51% बढ़कर 5,922 रुपए पर बंद हुए। इस लेवल पर भी निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न मिला है।

46
Trent Share Price Target

ट्रेंट ने अपनी मार्च तिमाही में ₹350 करोड़ का शुद्ध लाभ बताया है। साथ ही, कंपनी ने 5 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड भी दिया है। ये संकेत हैं कि कंपनी का कारोबार अभी भी मजबूत है। ब्रोकरेज फर्म मैक्वयरी ने ट्रेंट के शेयर पर ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग देते हुए 7,000 रुपए तक का टारगेट प्राइस दिया है।

56
ट्रेंट लिमिटेड क्या काम करती है

ट्रेंट, टाटा ग्रुप की एक रिटेल कंपनी है। ये वेस्टसाइड और ज़ूडियो नाम के गारमेंट ब्रांड चलाती है। 31 मार्च 2025 तक इनके 248 वेस्टसाइड और 765 जूडियो स्टोर देशभर में काम कर रहे हैं। ये ब्रांड फैशन के लिहाज से काफी पॉपुलर हैं।

66
ट्रेंट में दांव लगाएं या नहीं

मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि ट्रेंट की हिस्ट्री मल्टीबैगर रिटर्न वाली रही है। जिससे पता चलता है कि कंपनी मजबूत है। गिरावट के बावजूद कंपनी के नतीजे बेहतर आ रहे हैं। इसलिए, अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो ये शेयर अच्छा हो सकता है।

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Read more Photos on

Recommended Stories