PM Kisan : ये 5 काम भूल गए? तो भूल जाइए ₹2000 की 20वीं किस्त

Published : Jun 09, 2025, 03:29 PM IST

PM Kisan 20th Installment : देशभर के करोड़ों किसान पीएम किसान की 20वीं किस्त का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जून अंत में पैसे आने की उम्मीद है। लेकिन इस बार कई ऐसे किसान हैं, जिनके खाते में 2,000 रुपए की ये राहत नहीं आएगी। आइए जानते हैं क्यों?

PREV
15
1. eKYC नहीं है तो पैसा नहीं आएगा

सरकार ने साफ कर दिया है कि जिन किसानों ने अब तक e-KYC पूरी नहीं की, उन्हें इस बार की किस्त का पैसा नहीं मिलेगा। पीएम किसान पोर्टल पर OTP या बायोमेट्रिक के जरिए e-KYC अनिवार्य है।

25
2. जमीन का वैरिफिकेशन अनिवार्य

अगर आपकी जमीन-खेती से जुड़े डॉक्यूमेंट्स का वैरिफिकेशन नहीं हुआ है, तो आपका नाम PM किसान की बेनिफिशियरी लिस्ट से हट सकता है। हर राज्य सरकार ज़मीन के दस्तावेज की जांच कर रही है।

35
3. बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं है?

अगर आपका बैंक अकाउंट, आपके आधार नंबर से लिंक नहीं है तो भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त अटक सकती है। पहले भी इसी वजह से कई किसानों के खाते फेल हो चुके हैं। ऐसे में फटाफट जाकर आधार को बैंक खाते से लिंक करा लीजिए।

45
4. गलत जानकारी वालों को नहीं मिलेगा पैसा

जिन किसानों ने पीएम किसान के लिए आवेदन करते वक्त गलत दस्तावेज, जाली आधार या झूठी जमीन जानकारी दी है, उनका लाभ सीधे रोक दिया जाएगा। सरकार ने ऐसे मामलों पर सख्ती शुरू कर दी है।

55
5. अगर पात्र नहीं हैं तो

पीएम किसान योजना के तहत उन किसानों को किस्त मिलती है, जो इसके लिए पात्र हैं। जबकि, ऐसे किसान जो अपात्र हैं या गलत तरीके से इस योजना में जुड़ गए हैं। जांच में ऐसे किसानों का आवेदन रद्द कर दिया जाता है। इसलिए योजना से अगर आप गलत तरीके से जुड़े हैं तो पहले ही अपना नाम विड्राल कर लें। वरना बाद में दिक्कतें हो सकती हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories