OIL STOCK मचाएगा धमाल, रिटर्न देख आप भी कहेंगे वाह भाई वाह!

Published : Feb 05, 2025, 03:20 PM IST
Share Market

सार

ऑयल सेक्टर के एक स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउसेस बुलिश हैं। 26 मार्केट एनालिस्ट्स में से 15 ने स्ट्रांग बाय और तीन ने बाय रेटिंग दी है। जबकि चार ने होल्ड और चार ने बेचने की सलाह दी है।

बिजनेस डेस्क : शेयर मार्केट (Share Market) से जोरदार रिटर्न पाना चाहते हैं तो एक ऑयल स्टॉक (Oil Stock) को अपने पोर्टफोलियो में रख सकते हैं। इस स्टॉक पर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं और खरीदारी की सलाह दी है। यह शेयर ऑयल एंड नेचुरल गैस कार्पोरेशन लिमिटेड (ONGC Ltd) का है। 26 मार्केट एनालिस्ट्स नेओएनजीसी पर कवरेज की है। इनमें से 15 ने स्ट्रांग बाय और तीन ने बाय रेटिंग दी है। जबकि चार ने होल्ड और चार ने बेचने की सलाह दी है। आइए जानते हैं ONGC शेयर का टारगेट प्राइस...

ONGC शेयर का पहला टारगेट 

बुधवार, 5 फरवरी को ओएनजीसी का शेयर 3.23% रुपए की तेजी के साथ 262.30 रुपए (ONGC Share Price) पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने इसका टारगेट 310 रुपए दिया है। प्रोडक्शन में तेजी और अट्रैक्टिव एनालिसिस पर बाय रेटिंग बरकरार रखी है।

ओएनजीसी शेयर का दूसरा टारगेट 

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने ओएनजीसी शेयर में बाय रेटिंग बरकरार रखी है। इसका टारगेट प्राइस 375 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 50% ज्यादा है। जेफरीज का कहना है कि इस शेयर का करंट प्राइस अट्रैक्टिव है और आने वाले समय इसमें अच्छी उछाल देखने को मिल सकती है।

कैसे पहचानें मल्टीबैगर शेयर! वो फॉर्मूला जो रखता है करोड़पति बनाने का दम 

ONGC Share का तीसरा टारगेट 

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने ओएनजीसी शेयर का टारगेट प्राइस (ONGC Share Price Target) 365 रुपए दिया है। वहीं, जेएम फाइनेंशियल ने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 315 रुपए तय किया है।

ONGC शेयर में किसका कितना इन्वेस्टमेंट 

ओएनजीसी शेयर होल्डिंग पैटर्न में 31 दिसंबर 2024 तक प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 58.89% थी। FIIs ने सितंबर तिमाही की तुलना में अपनी हिस्सेदारी 8.12% कम कर 7.53% कर ली है। वहीं, DIIs की हिस्सेदारी 18.99% से बढ़कर 19.39% पर पहुंच गया है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

वाह, वाह! क्या मल्टीबैगर स्टॉक है, ₹1 लाख को बनाया 4 Cr, सिर्फ 5 साल में

 

शेयर नहीं लॉटरी! 47 रुपए वाले Stock ने 2 साल में बनाया करोड़पति 

PREV

Recommended Stories

Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर
Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन