साइलेंट सुपरस्टॉक! 65 पैसे वाले शेयर ने दिया अंधाधुंध रिटर्न

Published : Jan 22, 2025, 08:19 PM ISTUpdated : Jan 23, 2025, 09:20 PM IST
Investor

सार

एक पेनी स्टॉक ने पांच साल में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। इस दौरान शेयर 1800% का रिटर्न दिया है। हालांकि, बुथवार को इसमें गिरावट आई।

बिजनेस डेस्क : एक पेनी स्टॉक (Penny Stock) ने पांच साल में निवेशकों को भर-भरकर रिटर्न दिया है। इस शेयर में दांव लगाने वाले निवेशक मालामाल बन गए हैं। बुधवार, 22 जनवरी को इसमें करीब 5% की गिरावट आई। यह स्टॉक देश में ब्रांडेड स्टील प्रोडक्ट्स के प्रमुख निर्माता रामा स्टील ट्यूब्स (Rama Steel Tubes Ltd) का है। 2019-20 के दौरान इसकी कीमत सिर्फ 0.65 पैसे थी। आइए जानते हैं शेयर का अब तक का रिटर्न...

क्यों चर्चा में रामा स्टील ट्यूब्स का शेयर 

रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड ने डिफेंस सेक्टर में एंट्री ली है। हाल ही में कंपनी ने 9MFY25 और Q3FY25 के लिए बिक्री वॉल्यूम डेटा भी जारी किया है। कंपनी ने Q3FY25 में 51,669.01 टन की सेल्स दर्ज की है। कंपनी ने Q2FY25 में 50,921.67 टन और Q3FY24 में 46,919.80 टन की सेल्स की थी।

रामा स्टील ट्यूब्स क्या करती है 

रामा स्टील ट्यूब्स ने अपने कारोबार को बढ़ाने पर फोकस कर रही है। जिसका प्रभाव कंपनी के हेल्दी फाइनेंशियल परफॉर्मेंस पर भी नजर आ रहा है। कंपनी नई जगहों पर अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है। इसके अलावा अपने प्रोडक्ट्स की सीरीज भी बढ़ा रही है। कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज मजबूत करने और कर्ज को कम करने पर भी फोकस कर रही है।

पावर और पैसे का बेजोड़ कॉम्बो ये स्टॉक! 5 साल में दिए करोड़ों छाप 

कंपनी का फ्यूचर प्लान 

रामा स्टील ट्यूब्स का प्लान है कि दुनिया में क्लीन एनर्जी पर फोकस किया जा रहा है। सोलर एनर्जी सेक्टर का भी विस्तार हो रहा है, जो स्टील पाइप की डिमांड को बढ़ाएगी। रामा स्टील ट्यूब्स शहरी गैस वितरण के लिए स्टील पाइप और ट्यूब पर फोकस कर रही है। मुंबई के खोपोली स्थित सौर पैनल की स्थापना अपग्रेड कर रही है।

शेयर का जोरदार रिटर्न 

पिछले कुछ सालों में शेयर ने बंपर रिटर्न दिया है। हालांकि, बुधवार, 22 जनवरी को यह शेयर 4.69% गिरकर 12.20 रुपए पर बंद हुआ। पिछले तीन सालों में शेयर 4.52 रुपए से बढ़कर 12.35 रुपए पर पहुंच गए हैं। पांच साल पहले इस शेयर की कीमत महज 0.65 रुपए थी। तब से लेकर अब तक यह 1,800% तक बढ़ चुका है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

बाजार का हीरो! 7 रुपए का शेयर 1400 पार...60 हजार बन गए 1Cr 

 

महंगे शेयर छोड़िए, Cheap and Best हैं 4 PSU STOCKS! सिर्फ ₹100-200 में 

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें