5 शेयर पर लगाओ दांव, रिटर्न पाओ छप्पड़फाड़!

Published : Apr 16, 2025, 04:55 PM ISTUpdated : Apr 17, 2025, 12:01 PM IST

Stocks to Buy: 16 अप्रैल को शेयर बाजार में आई गिरावट जल्द ही रिकवर हुई। दिन के निचले स्तर से सेंसेक्स 500 अंक संभला। इस बीच एनालिस्ट ने कुछ रियल्टी स्टॉक्स चुने हैं, जो आने वाले समय में दमदार रिटर्न दे सकते हैं। इनमें पैसा डबल हो सकता है।देखें लिस्ट 

PREV
15
1. DLF Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने रियल्टी स्टॉक DLF पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 988 रुपए दिया है। बुधवार, 16 अप्रैल को शेयर करीब 1% गिरकर 656 रुपए पर बंद हुआ। इस तरह अभी निवेश पर करीब 50% तक का रिटर्न मिल सकता है। इसका 52 वीक हाई लेवल 928 रुपए और लो लेवल 601 रुपए है।

25
2. Oberoi Realty Share Price Target

HDFC सिक्योरिटीज ने ओबेरॉय रियल्टी के शेयर को भी खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,302 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस 1,643.90 से करीब 40% तक ज्यादा है। इसका 52 वीक हाई लेवल 2,350 रुपए और लो लेवल 1,360 रुपए है।

35
3. Prestige Estates Share Price Target

प्रेस्टीज एस्टेट्स के शेयर पर भी HDFC सिक्योरिटीज बुलिश हैं। लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,914 रुपए दिया है। बुधवार को शेयर 1,194.40 रुपए पर बंद हुआ। यहां से करीब 60% का रिटर्न मिल सकता है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 2,072 रुपए और लो लेवल 1,048 रुपए है।

45
4. Mahindra Lifespaces Share Price Target

महिंद्रा लाइफस्पेस के शेयर बुधवार, 16 अप्रैल को 314 रुपए पर बंद हुए। HDFC सिक्योरिटीज ने लॉन्ग टर्म के लिए इसे पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 700 रुपए दिया है। इस तरह रिटर्न करीब 122% का मिल सकता है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 680 रुपए और लो लेवल 276 रुपए है।

55
5. Brigade Enterprise Share Price Target

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर पर भी HDFC सिक्योरिटीज ने बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,400 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 983.40 रुपए से करीब 42% ज्यादा है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 1,451 रुपए और लो लेवल 812 रुपए है।

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories