इन 7 शेयरों पर दांव लगाइए, रईसों जैसी जिंदगी पाइए! Don’t Miss the Chance

Published : Apr 12, 2025, 05:50 PM IST

Best Stocks to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने 7 ऐसे स्टॉक्स चुने हैं, जो लॉन्ग टर्म में धमाकेदार रिटर्न दे सकते हैं। इनमें सही वक्त पर दांव लगाकर मोटा पैसा कमाया जा सकता है। इस लिस्ट में 3 Bank Stocks शामिल हैं। देखें लिस्ट 

PREV
18
1. IndusInd Bank Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इंडसइंड बैंक के शेयर पर बाय रेटिंग बरकरार रखा है। लेकिन इसका टारगेट प्राइस 1,150 रुपए से घटाकर 770 रुपए कर दिया है। शुक्रवार, 11 अप्रैल को यह शेयर 2.13% की तेजी के साथ 693 रुपए पर बंद हुआ। अभी शेयर अपने हाई लेवल से काफी नीचे ट्रेड कर रहा है।

28
2. SBI Share Price Target

HSBC ने देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के शेयर पर होल्ड की रेटिंग दी है। हालांकि, इसका टारगेट प्राइस 800 रुपए से बढ़ाकर 850 रुपए कर दिया है। शुक्रवार, 11 अप्रैल को यह शेयर 753.85 रुपए पर बंद हुआ। एसबीआई अपने ATM ट्रांजैक्शन नियमों को बदल रहा है। MUFG जापान के साथ Yes Bank में हिस्सेदारी बेचने का भी प्लान है।

38
3. ICICI Bank Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मिराए असेट शेयरखान ने लॉन्ग टर्म के लिए ICICI Bank के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,550 रुपए दिया है। शुक्रवार, 11 अप्रैल को यह शेयर 1,312.05 रुपए पर बंद हुआ। इसका 52 वीक हाई लेवल 1,372 रुपए और लो 1,048 रुपए है।

48
4. TCS Share Price Target

शेयरखान टीसीएस के शेयर पर भी बुलिश हैं। इस पर बाय रेटिंग के साथ 5,230 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है, जो मौजूदा भाव 3,238 रुपए से करीब 62% तक ज्यादा है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 4,585 रुपए और लो 3,060 रुपए है।

58
5. Godrej Consumer Share Price Target

गोदरेज कंज्यूमर के शेयर पर मिराए असेट शेयरखान ने दांव लगाने की सलाह दी है। लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,675 रुपए दिया है। शुक्रवार, 11 अप्रैल को शेयर 1,225.30 रुपए पर बंद हुआ। यहां से शेयर करीब 35% तक का रिटर्न दे सकता है। इसका 52 वीक हाई लेवल 1,541 रुपए और लो लेवल 980 रुपए है।

68
6. Varun Beverages Share Price Target

शेयरखान ने वरुण बेवरेजेस के शेयर को भी पोर्टफोलियो में रखने को कहा है। लॉन्ग टर्म के लिए इसका टारगेट प्राइस 750 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस 546.45 रुपए से करीब 37% ज्यादा है। इस शेयर का 52 वीक हाई 682 रुपए और लो लेवल 419 रुपए है।

78
7. HUDCO Share Price Target

शेयरखान ने HUDCO (Housing And Urban Development Corp Ltd) के शेयर पर भी दांव लगाने की सलाह दी है। लॉन्ग टर्म के लिए इसका टारगेट प्राइस 260 रुपए दिया है। शुक्रवार, 11 अप्रैल को शेयर 215.76 रुपए पर बंद हुआ। यहां से शेयर 20% से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है। इसका 52 वीक हाई लेवल 354 रुपए और लो 159 रुपए है।

88
नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Recommended Stories