Stock Picks For June 2025 : 30 मई को सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। जून से पहले इस गिरावट से निवेशकों में डर है लेकिन मार्केट एनालिस्ट्स इसे पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए अच्छा मौका मान रहे हैं। उन्होंने शॉर्ट टर्म के लिए 5 स्टॉक्स चुने हैं।
Paytm का शेयर अभी 889 रुपए पर है। ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट (Axis Direct) ने इस शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। 15 दिनों के लिए इसका टारगेट प्राइस 941 रुपए दिया है। इस पर 851.50 रुपए का स्टॉपलॉस भी लगाना है। ब्रोकरेज का कहना है कि टेक्निकल चार्ट्स के हिसाब से इसमें शॉर्ट टर्म बाउंसबैक की संभावना दिख रही है।
25
2. Godrej Agrovet Share Price Target
गोदरेज एग्रोवेट (Godrej Agrovet) का शेयर शुक्रवार को 753.80 रुपए पर बंद हुआ। एक्सिस डायरेक्ट ने इसे भी अपनी शॉर्ट टर्म लिस्ट में शामिल किया है। 15 दिनों के लिए शेयर का टारगेट प्राइस 809 रुपए बताया है। इस पर 749 रुपए का स्टॉपलॉस भी रखना है। ब्रोकरेज के अनुसार, ये स्टॉक डिफेंसिव सेक्टर से जुड़ा है और वीक मार्केट में भी परफॉर्म कर सकता है।
35
3. HBL Engineering Share Price Target
एचबीएल इंजीनियरिंग का स्टॉक शुक्रवार को 598.35 रुपए पर बंद हुआ। एक्सिस डायरेक्ट इस शेयर पर बुलिश हैं। इसका टारगेट प्राइस 15 दिनों के लिए 645 रुपए तय किया है। स्टॉपलॉस 589 की रेंज पर लगाना है। ब्रोकरेज के मुताबिक, स्टॉक में हाल ही में वॉल्यूम स्पाइक देखा गया है, जो तेजी का इशारा देता है।
मल्टीनेशनल प्राइवेट हॉस्पिटल एस्टर डीएम हेल्थकेयर का शेयर शुक्रवार, 30 मई को 561 रुपए पर बंद हुआ। एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिए इसका टारगेट 609 रुपए बताया है। इस पर 541 का स्टॉपलॉस लगना है। हेल्थकेयर सेक्टर में बेस फॉर्मेशन के संकेत दिख रहे हैं, जिससे ब्रेकआउट की उम्मीद है।
55
5. AAVAS Financiers Share Price Target
हाउसिंग फाइनेंस कंपनी आवास फाइनेंसियर्स के शेयर शुक्रवार को 1,844 रुपए पर बंद हुए। ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज इस शेयर पर बुलिश हैं और 15 दिनों के लिए इसका टारगेट प्राइस 1,887 रुपए दिया है। 1,811 रुपए का स्टॉपलॉस भी लगाना है। ब्रोकरेज का कहना है कि इसमें पहले ही अपसाइड मूवमेंट दिख चुका है। यह ट्रेडिंग रणनीति शॉर्ट टर्म ब्रेकआउट पर बेस्ड है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।