Rules Changes From 1st June 2025 : आज मई का महीना खत्म हो रहा है। रविवार से जून की शुरुआत हो रही है। नए महीने के साथ आपकी जेब, EMI, किचन और कार्ड से जुड़ी कई चीजें बदलने जा रही हैं, जो आपके बजट पर सीधा असर डालेंगी। जानिए 6 बड़े अपडेट्स...
हर महीने की शुरुआत में तेल कंपनियां एलपीजी की नई कीमतें जारी करती हैं। मई में घरेलू गैस के रेट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ था, लेकिन कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 17 रुपएतक घटाई गई थी। अब देखना होगा कि जून में आपके किचन का बजट बढ़ेगा या राहत मिलेगी?
26
2. CNG-PNG और ATF Prices भी हो सकते हैं अपडेट
फ्यूल की दुनिया में सिर्फ LPG ही नहीं, बल्कि एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF), CNG और PNG की कीमतें भी हर महीने रिवाइज होती हैं। मई में इसमें कटौती देखने को मिली थी। जून के लिए फिर से रेट चेक करना जरूरी होगा।
36
3. Credit Card Rule: यूजर्स को लग सकता है झटका
अगर आप कोटक महिंद्रा (Kotak Mahindra) बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो अलर्ट हो जाइए! 1 जून से ऑटो डेबिट फेल होने पर 2% बाउंस चार्ज लगेगा। कम से कम 450 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 5000 रुपए तक। इसके साथ ही, बैंक कई कार्ड्स पर फाइनेंस चार्ज को 3.5% से बढ़ाकर 3.75% (Annually 45%) करने की तैयारी में है।
सरकार 1 जून से EPFO का नया वर्जन EPFO 3.0 लॉन्च कर सकती है। इसमें दावा है कि 9 करोड़ से ज्यादा EPFO मेंबर्स को ATM से PF Withdrawal की सुविधा मिल सकती है। अगर ऐसा हुआ, तो ये कामकाजी लोगों के लिए बड़ा गेम चेंजर साबित होगा।
56
5. Aadhaar Update: Free सेवा खत्म होने वाली है
UIDAI ने आधार अपडेट कराने की फ्री सुविधा 14 जून तक के लिए ओपन की है। अगर आपने अब तक अपने Aadhaar में डॉक्युमेंट्स अपडेट नहीं कराए हैं, तो 14 जून से पहले करा लें, वरना इसके बाद 50 रुपए का चार्ज देना होगा।
66
6. FD और Loan Interest Rates पर इंपैक्ट
जून के पहले हफ्ते में RBI की अगली पॉलिसी मीटिंग होने वाली है, जिसमें रेपो रेट (Repo Rate) में कटौती की उम्मीद है। इसका मतलब अगर आप FD करा रहे हैं या लोन ले रहे हैं, तो जून 2025 के पहले कुछ दिन फैसले लेने के लिए परफेक्ट हो सकते हैं।