Stocks to Watch 30 July : मंगलवार, 29 जुलाई को शेयर बाजार बंद होने के बाद L&T, IGI India, Piramal, Bank of India समेत कई कंपनियों ने जून तिमाही के नतीजे जारी किए। जिनका असर बुधवार को स्टॉक मार्केट पर देखने को मिल सकता है। देखें लिस्ट…
लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने जून तिमाही में 3,617 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले साल की तुलना में 29.9% ज्यादा है। कंपनी की आय 15.5% बढ़कर 63,678 करोड़ रुपए पहुंची, जबकि EBITDA भी 12.5% की बढ़त के साथ 6,316 करोड़ रुपए रहा। हालांकि, मार्जिन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली और यह 10.2% से घटकर 9.9% रह गया। मंगलवार को शेयर 1.92% बढ़कर 3,488 रुपए पर बंद हुआ।
26
IGI India Share
आईजीआई इंडिया ने इस तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 126.5 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है, जो पिछले साल के मुकाबले 62.6% ज्यादा है। कंपनी की आय में भी 15.8% की वृद्धि हुई और यह 301 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। EBITDA 36.8% बढ़कर 173 करोड़ रुपए हो गया और मार्जिन भी बढ़कर 57.5% पर पहुंच गया। मंगलवार को शेयर 2.01% बढ़कर 408 रुपए पर बंद हुआ।
36
Piramal Enterprises Share
पिरामल एंटरप्राइजेज ने भी इस तिमाही अच्छा प्रदर्शन किया है। जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 52.4% बढ़कर 276 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल 181 करोड़ रुपए था। आय में भी 18.8% की बढ़त हुई और यह 2,646 करोड़ रुपए पहुंच गई। ये नतीजे कंपनी की फाइनेंशियल मजबूती की ओर इशारा करते हैं। मंगलवार को शेयर मामूली बढ़त के साथ 1,300 रुपए पर बंद हुआ।
नीलकमल लिमिटेड का प्रदर्शन इस तिमाही थोड़ा फीका रहा। कंपनी का नेट प्रॉफिट 16.3% घटकर 15.3 करोड़ रुपए रहा, जबकि आय 19% बढ़कर 883 करोड़ रुपए हो गई। EBITDA में हल्की बढ़ोतरी हुई, लेकिन मार्जिन घटकर 6.5% रह गया, जो पहले 7.4% था। मंगलवार को शेयर 1.97% बढ़कर 1,820 रुपए पर बंद हुआ।
56
Bank of India Share
बैंकिंग सेक्टर में बैंक ऑफ इंडिया ने Q1 में 32.2% की मुनाफे की छलांग लगाई और 2,252 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया। हालांकि, बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 3.3% गिरकर 6,068 करोड़ रुपए रह गई। बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला। ग्रॉस NPA घटकर 2.92% और नेट NPA घटकर 0.75% रह गया। मंगलवार को बाजार बंद होने पर शेयर हरे निशान पर 112.30 रुपए पर बंद हुआ।
66
Triveni Engineering Share
त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मुनाफा इस तिमाही में 85.9% गिरकर सिर्फ 4.4 करोड़ रुपए रह गया, जबकि रेवेन्यू 22.8% बढ़कर 1,598 करोड़ रुपए हो गया। EBITDA 37.9% गिरकर 53.3 करोड़ रुपए पर आ गया और मार्जिन 6.6% से घटकर 3.3% रह गया। मंगलवार को शेयर 1.90% बढ़कर 368.05 पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसे किसी भी तरह की निवेश सलाह के रूप में न लें। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइडर या रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।