Published : Aug 11, 2025, 02:04 PM ISTUpdated : Aug 11, 2025, 02:22 PM IST
Senior Citizen Tax Saving Schemes: रिटायरमेंट के बाद इनकम के सोर्स कम हो जाते हैं, लेकिन खर्च और टैक्स का दबाव वही रहता है। अगर आप चाहते हैं, आपकी बचत टैक्स में कम हो और रिटर्न ज्यादा मिले, तो 7 स्मार्ट टैक्स सेविंग ऑप्शन आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं।
ELSS म्यूचुअल फंड को इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम कहा जाता है। यह सेक्शन 80C के तहत ₹1.5 लाख तक के निवेश पर टैक्स छूट देता है। ELSS में आप SIP या लंपसम दोनों तरीकों से निवेश कर सकते हैं। हालांकि इसमें निवेश का एक हिस्सा इक्विटी में होता है, इसलिए थोड़ा रिस्क रहता है, लेकिन लॉन्ग टर्म में यह इंफ्लेशन को मात देकर अच्छा रिटर्न दे सकता है।
टैक्स-सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट, जो सीनियर सिटिजन्स को सामान्य ग्राहकों की तुलना में ज्यादा ब्याज देती है। यहां आपको 5.5% से 7.75% तक का ब्याज मिलता है और 5 लाख रुपए तक का निवेश DICGC बीमा कवरेज के तहत सिक्योर होता है। इन एफडी का लॉक-इन पीरियड 5 साल का होता है और 1.5 लाख रुपए तक का निवेश टैक्स फ्री होता है, हालांकि ब्याज पर टैक्स देना पड़ता है।
37
टैक्स-फ्री गवर्नमेंट बॉन्ड (Tax Free Government Bonds)
अगर आप गारंटीड और टैक्स-फ्री रिटर्न चाहते हैं, तो गवर्नमेंट बॉन्ड एक बेहतरीन ऑप्शन हैं। इनका टेन्योर 10 से 15 साल का होता है और इंटरेस्ट रेट 5.5% से 7.5% के बीच रहता है। इन बॉन्ड्स में रिस्क बेहद कम होता है और मैच्योरिटी पर रिटर्न पूरी तरह टैक्स-फ्री होता है, हालांकि मार्केट में इनकी डिमांड ज्यादा होने से लिक्विडिटी थोड़ी कम हो सकती है।
47
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY)
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना भी सीनियर सिटिजन्स के लिए एक भरोसेमंद स्कीम है। इसमें आप 1.5 लाख से लेकर 15 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं। पेंशन 1,000 से लेकर 10,000 रुपए मंथली मिलती है। यह योजना 10 साल की होती है और पेंशन मंथली, 3 महीने, 6 महीने या सालाना ले सकते हैं। इसमें सरकार की गारंटी होती है, जिससे यह बेहद सुरक्षित हो जाती है।
57
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS)
लॉन्ग टर्म के रिटायरमेंट फंड के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) भी एक अच्छा विकल्प है। इसमें 1.5 लाख रुपए तक का निवेश सेक्शन 80CCE और 80CCD(1) के तहत टैक्स फ्री है, साथ ही 50,000 रुपए का अतिरिक्त निवेश 80CCD(1B) के तहत भी छूट देता है। इसमें आप 25% रकम टैक्स-फ्री निकाल सकते हैं, जबकि 60% तक का विदड्रॉल टैक्स फ्री होता है और बाकी 40% से आपको एन्युटी खरीदनी होती है।
67
हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance)
हेल्थ इंश्योरेंस भी टैक्स बचाने का एक अहम तरीका है। सीनियर सिटिजन्स के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर 30,000 रुपए तक की टैक्स छूट मिलती है। यह न सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी में आर्थिक सुरक्षा देता है बल्कि टैक्स बचाने में भी मदद करता है।
77
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक लंबे समय का सुरक्षित निवेश है, जिसमें आप 500 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक सालाना निवेश कर सकते हैं। इसका टेन्योर 15 साल का होता है और 6वें साल से थोड़ा पैसा निकालने की सुविधा मिलती है। मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम पूरी तरह टैक्स फ्री होती है, जिससे यह रिस्क फ्री निवेश चाहने वालों के लिए बेहतरीन विकल्प है।