
BEL Share Price: देश की दिग्गज डिफेंस कंपनियों में शुमार भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को हाल ही में एक बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के बाद फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 13,724 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि बीईएल को मिले नए ऑर्डर के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी लौट सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत इलेक्ट्रॉनिक् को हाल ही में 577 करोड़ रुपए का ऑर्डर हासिल हुआ है। BEL ने स्टॉक एक्सचेंज रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि इस ऑर्डर में कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं। इसके तहत पनडुब्बियों के लिए एडवांस्ड कम्पोजिट कम्युनिकेशन सिस्टम, डॉपलर वेदर रडार, ट्रेन कम्युनिकेशन सिस्टम, एयरबोर्न इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर प्रोडक्ट्स, रडार अपग्रेडेशन, स्पेयर पार्ट्स और सर्विसेज से जुड़े काम हैं।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को मिले इस ठेके से कंपनी की ऑर्डर बुक और मजबूत हुई है। साथ ही BEL ने हाल ही में अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। ऐसे में स्टॉक को लेकर कई पॉजिटिव संकेत नजर आ रहे हैं, जिससे आनेवाले समय में इस शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने 5 मार्च को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया। ये डिविडेंड 30 दिन के भीतर शेयरहोल्डर्स को भुगतान किया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 11 मार्च 2025 तय की है। जिन निवेशकों के पास रिकॉर्ड डेट तक शेयर होंगे, वो ही डिविडेंड पाने के हकदार रहेंगे। डिविडेंड के ऐलान के बाद शेयर में बुधवार को अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के स्टॉक का 52 वीक और ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल 340 रुपए है। वहां से अब तक ये शेयर करीब 46% तक टूट चुका है। स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 179.10 रुपए है। फिलहाल कंपनी का कुल मार्केट कैप 2 लाख करोड़ से नीचे 1,99,520 करोड़ रुपए पर पहुंच चुकी है।