577 करोड़ का ठेका! रॉकेट बनने को तैयार दिख रहा PSU डिफेंस Stock

Published : Mar 06, 2025, 09:02 PM IST
bel stock price

सार

BEL Stock Update: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को 577 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है, जिससे कंपनी की ऑर्डर बुक 13,724 करोड़ रुपए हो चुकी है। साथ ही, कंपनी ने 1.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है। एक्सपर्ट्स शेयर में तेजी की उम्मीद कर रहे हैं।

BEL Share Price: देश की दिग्गज डिफेंस कंपनियों में शुमार भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को हाल ही में एक बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के बाद फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 13,724 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि बीईएल को मिले नए ऑर्डर के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी लौट सकती है।

Bharat Electronics Limted को मिला 577 करोड़ का ऑर्डर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत इलेक्ट्रॉनिक् को हाल ही में 577 करोड़ रुपए का ऑर्डर हासिल हुआ है। BEL ने स्टॉक एक्सचेंज रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि इस ऑर्डर में कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं। इसके तहत पनडुब्बियों के लिए एडवांस्ड कम्पोजिट कम्युनिकेशन सिस्टम, डॉपलर वेदर रडार, ट्रेन कम्युनिकेशन सिस्टम, एयरबोर्न इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर प्रोडक्ट्स, रडार अपग्रेडेशन, स्पेयर पार्ट्स और सर्विसेज से जुड़े काम हैं।

BEL पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को मिले इस ठेके से कंपनी की ऑर्डर बुक और मजबूत हुई है। साथ ही BEL ने हाल ही में अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। ऐसे में स्टॉक को लेकर कई पॉजिटिव संकेत नजर आ रहे हैं, जिससे आनेवाले समय में इस शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है।

1.50 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देगी कंपनी

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने 5 मार्च को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया। ये डिविडेंड 30 दिन के भीतर शेयरहोल्डर्स को भुगतान किया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 11 मार्च 2025 तय की है। जिन निवेशकों के पास रिकॉर्ड डेट तक शेयर होंगे, वो ही डिविडेंड पाने के हकदार रहेंगे। डिविडेंड के ऐलान के बाद शेयर में बुधवार को अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली।

52 वीक हाई से 46% तक टूटा BEL का शेयर

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के स्टॉक का 52 वीक और ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल 340 रुपए है। वहां से अब तक ये शेयर करीब 46% तक टूट चुका है। स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 179.10 रुपए है। फिलहाल कंपनी का कुल मार्केट कैप 2 लाख करोड़ से नीचे 1,99,520 करोड़ रुपए पर पहुंच चुकी है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर
Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन