Stock Alert: सोमवार को इन 7 शेयर में लगेगा टॉप गियर! तगड़ी कमाई तय

Published : Jun 08, 2025, 08:46 PM ISTUpdated : Jun 08, 2025, 08:48 PM IST

Stocks to Buy Today: इस हफ्ते शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कटौती का असर शेयर बाजार पर दिखेगा। ऐसे में कुछ चुनिंदा शेयरों में दांव लगाना फायदे का सौदा साबित हो सकता है। जानते हैं ऐसे ही 7 Stock के बारे में।

PREV
17
1- Bharat Electronics

6 जून का क्लोजिंग प्राइस - 390.70 रुपए

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के बीच हाल ही में एक समझौता हुआ है। इसके चलते सोमवार 9 जून को इस शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है।

27
2- Suzlon Energy

6 जून का क्लोजिंग प्राइस - 66.71 रुपए

सुजलॉन एनर्जी के प्रमोटर तांती फैमिली एंड ट्रस्ट 9 जून को एक ब्लॉक डील के तहत 20 करोड़ शेयर बेच सकते हैं। ये स्टॉक मौजूदा बाजार कीमत से करीब 2.90% डिस्काउंट यानी 64.75 रुपए पर बेच सकते हैं।

37
3- Larsen and Toubro

6 जून का क्लोजिंग प्राइस - 3656.30 रुपए

एलएंडटी ने हाल ही में 500 करोड़ कीमत का ईएसजी बॉन्ड जारी किया है। एलएंडटी ऐसा करने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई है। ऐसे में इस शेयर पर भी दांव लगाया जा सकता है।

47
4- UPL

6 जून का क्लोजिंग प्राइस - 2245.20 रुपए

यूपीएल की सहयोगी कंपनी सेरा बोनिटा ने अपनी पूरी संपत्ति 125 मिलियन डॉलर में बेचने का फैसला किया है। इस कंपनी में यूपीएल 33% की स्टेकहोल्डर है। ऐसे में उसे इसका सीधा फायदा मिलेगा।

57
5- Mahindra and Mahindra

6 जून का क्लोजिंग प्राइस - 3106.50 रुपए

मई 2025 में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की कुल सेल्स में 17% का इजाफा हुआ है। इस दौरान कंपनी ने 80458 यूनिट्स की बिक्री की। वहीं, पिछले साल ये आंकड़ा 69011 था।

67
6- PNC Infratech

6 जून का क्लोजिंग प्राइस - 305.15 रुपए

PNC Infratech को राजस्थान के पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा भरतपुर में फ्लाइओवर बनाने का आर्डर मिला है। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 239.94 करोड़ रुपए है, जिसे 2 साल में पूरा करना है।

77
7- GHV Infra Projects

6 जून का क्लोजिंग प्राइस - 735.80 रुपए

GHV Infra Projects को मुंबई में सड़कों की मरम्मत के लिए 546 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर हासिल हुआ है। इसे अगले दो साल में पूरा करना है।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

Read more Photos on

Recommended Stories