IPO: फटाफट कर लें पैसों का बंदोबस्त! अगले हफ्ते इन 4 आईपीओ से दे दनादन बरसेगा धन

Published : Jun 08, 2025, 03:14 PM IST

Upcoming IPO Next Week: पैसा कमाने के लिए अगला हफ्ता बेहद शानदार रहने वाला है। 9 जून से शुरू हो रहे वीक में 4 नए आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इनमें 1 मेनबोर्ड इश्यू है तो बाकी 3 SME सेगमेंट से हैं। आप भी करना चाहते हैं मोटी कमाई तो कर लें पैसों का इंतजाम।

PREV
16
4 IPO के जरिये 300 करोड़ रुपए जुटाएंगी कंपनियां

4 आईपीओ के जरिये इस हफ्ते कंपनियों बाजार से कुल 300 करोड़ रुपए जुटाएंगी। नए इश्यू के अलावा इस सप्ताह 11 जून को Ganga Bath Fittings के शेयर NSE-SME पर लिस्ट होंगे।

26
इस हफ्ते खुलने वाले IPO

1- Monolithisch India IPO

कब खुलेगा - 12 से 16 जून तक

प्राइस बैंड - 135 से 143 रुपए

इश्यू साइज - 82.02 करोड़

लिस्टिंग डेट - 19 जून 2025

36
2- Jainik Power and Cables IPO

कब खुलेगा - 10 से 12 जून तक

प्राइस बैंड - 100 से 110 रुपए

इश्यू साइज - 51.30 करोड़

लिस्टिंग डेट - 17 जून 2025

46
3- Sacheerome IPO

कब खुलेगा - 9 से 11 जून तक

प्राइस बैंड - 96 से 102 रुपए

इश्यू साइज - 61.62 करोड़

लिस्टिंग डेट - 16 जून 2025

56
4- Oswal Pumps IPO

कब खुलेगा - 13 से 17 जून तक

प्राइस बैंड - अभी तय नहीं

इश्यू साइज - अभी फिक्स नहीं

लिस्टिंग डेट - 20 जून 2025

66
इस IPO की होगी लिस्टिंग

Ganga Bath Fittings

लिस्टिंग डेट - 11 जून 2025

इश्यू साइज - 32.65 करोड़ रुपए

प्राइस बैंड - 46 से 49 रुपए

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

Read more Photos on

Recommended Stories