Kingfisher Airlines और RCB के मालिक रहे बिजनेसमैन विजय माल्या आज भी UK में हैं। ₹9,000 करोड़ की बैंक डिफॉल्ट मामले में भगोड़े माल्या लगातार प्रत्यर्पण से बच रहे। आइए जानते हैं कैसे लगातार बढ़ रही माल्या की संपत्ति...
भारत का सबसे चर्चित भगोड़ा विजय माल्या, लगातार बढ़ रही प्रॉपर्टी
Vijay Mallya Property and Networth: किंगफिशर एयरलाइंस (Kingfisher Airlines) के संस्थापक और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व मालिक विजय माल्या (Vijay Mallya) का जीवन कभी भारतीय बिजनेस वर्ल्ड की चमकदार तस्वीर था। लेकिन ₹9,000 करोड़ के बैंक लोन डिफॉल्ट केस ने उन्हें भारत के सबसे चर्चित आर्थिक भगोड़ों (Economic Fugitives) में शामिल कर दिया।
27
2013 में $750 मिलियन से बढ़कर 2022 में $1.2 बिलियन की नेटवर्थ
Forbes और The Independent (UK) की रिपोर्ट के मुताबिक, माल्या की संपत्ति जहां 2013 में $750 मिलियन थी, वहीं जुलाई 2022 तक बढ़कर $1.2 बिलियन तक पहुंची। लेकिन इस दौलत की चकाचौंध के पीछे छुपा था डूबता हुआ एविएशन साम्राज्य और बढ़ती कानूनी मुश्किलें।
37
28 साल की उम्र में बने चेयरमैन, फिर आया Kingfisher का सपना
28 की उम्र में यूनाइटेड ब्रुअरीज ग्रुप (United Breweries) के चेयरमैन बने माल्या ने शराब, रियल एस्टेट, एविएशन और स्पोर्ट्स की दुनिया में साम्राज्य खड़ा किया। F1 रेसिंग में निवेश से लेकर IPL टीम RCB के मालिक बनने तक, माल्या ग्लैमर और बिजनेस के मेल का प्रतीक बन गए थे।
ट्रंप प्लाज़ा और फ्रांस में आलीशान संपत्तियां
India Today की रिपोर्ट के मुताबिक, माल्या के पास न्यूयॉर्क के ट्रंप प्लाज़ा में एक पेंटहाउस और तीन लग्ज़री अपार्टमेंट हैं जिनमें कुछ उनकी बेटी के साथ साझा हैं। फ्रांस के Sainte-Marguerite Island पर उनका Le Grand Jardin एस्टेट भी चर्चा में है।
2005 में लॉन्च हुई Kingfisher Airlines ने 2008 की वैश्विक मंदी के बाद से घाटा झेलना शुरू किया। ₹9,000 करोड़ से ज्यादा का कर्ज चुकता ना होने पर 2012 में एयरलाइन बंद हो गई और भारतीय बैंक और जांच एजेंसियां माल्या के पीछे पड़ गईं।
57
2016 में 'प्री-शेड्यूल विज़िट' पर निकले, फिर नहीं लौटे
2016 में माल्या भारत से UK चले गए, जिसे उन्होंने Prescheduled Visit बताया।Entrepreneur राज शमानी के पॉडकास्ट में उन्होंने कहा: मैं भागा नहीं, मैं पहले से तय यात्रा पर निकला। लौटकर नहीं आया क्योंकि मेरे पास इसके वैध कारण हैं।
67
SC ने 2017 में अवमानना में दोषी ठहराया
भारत की सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या को 2017 में अदालत की अवमानना (Contempt of Court) का दोषी पाया, जब उन्होंने $40 मिलियन अपने बच्चों को ट्रांसफर कर दिए थे। उन्हें 4 महीने की जेल और ₹2,000 जुर्माना दिया गया।
77
भारत लौटने की इच्छा, लेकिन UK की जेल स्टैंडर्ड शर्तें बाधा
माल्या कहते हैं कि वे भारत लौटने को तैयार हैं, बशर्ते fair trial की गारंटी दी जाए। उनकी लीगल टीम का कहना है कि भारतीय जेलें UK की प्रत्यर्पण शर्तों को पूरा नहीं करतीं।
अब भी शराब के कारोबार में हिस्सेदारी
United Breweries में उनकी हिस्सेदारी अब Heineken के अधीन है लेकिन माल्या अब भी खुद को निर्दोष बताते हैं। उनका कहना है कि बिजनेस फेल होना धोखा नहीं होता, ये रिस्क का हिस्सा है।