पेट्रोल पर महीने के ₹1000 बचाने के 5 सबसे धांसू ट्रिक्स, जानें टेक्निक

Published : Jun 07, 2025, 05:31 PM IST

Petrol Saving Tips: पेट्रोल-डीजल के रेट रोज का टेंशन बन गया है? हर महीने सैलरी से बड़ा हिस्सा सिर्फ फ्यूल में चला जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि थोड़ी स्मार्टनेस और कुछ सिंपल हैबिट्स अपनाकर हर महीने 800-1000 रुपए तक बचा सकते हैं। जानिए ट्रिक्स

PREV
15
1. गाड़ी का टायर चेक करते रहें

कार-बाइक में हवा कम होना यानी माइलेज का कम होना है। इसलिए 8-10 दिन में टायर प्रेशर चेक करवाते रहें। पेट्रोल-डीजल बचाने का सबसे सिंपल और पहला ट्रिक यही है। इससे मंथली सेविंग 150-200 रुपए हो सकती है।

25
2. सिग्नल पर 'Idling' नहीं 'Saving' करें

अगर आप ट्रैफिक सिग्नल पर अपनी गाड़ी 2 मिनट भी स्टार्ट छोड़ रहेहैं, तो समझिए कि आपके 3 से 5 रुपए उड़ गए। अब सोचिए पूरे महीने में कितने सिंग्नल और कितना तेल उड़ाया? सिर्फ एक आदत अपनाएं कि जब भी 30 सेकंड से ज्यादा रुकना पड़े तो इंजन बंद कर दें। इससे मंथली सेविंग 200-250 रुपए हो सकती हैं।

35
3. स्पीड वही रखें, जो गाड़ी पसंद करे

आपकी गाड़ी की सबसे पसंदीदा स्पीड 45-60 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है। यही वो स्पीड है जिस पर कोई गाड़ी सबसे शानदार माइलेज देती है। बार-बार ब्रेक मारना, अचानक एक्सीलेरेट करने जैसी आदतें फ्यूल किलर हैं! इससे बचकर आप 150 से ज्यादा मंथली सेविंग कर सकते हैं।

45
4. कैशबैक वाला पेट्रोल भरवाएं

आजकल Paytm, PhonePe, HP Pay या Indian Oil One जैसे ऐप्स पर 5 से 50 रुपए तक का इंस्टेंट कैशबैक देते हैं। मतलब फ्यूल भरवाने पर कुछ पैसा वापस भी आ जाता है। स्मार्ट लोग हर बार फ्यूल भरवाते वक्त ऑफर जरूर चेक करते हैं, आप भी ऐसा करके मंथली 100-200 रुपए बचा सकते हैं।

55
5. गाड़ी अकेले न ले जाएं जब साथ बैठने वाले हैं

अगर आपके ऑफिस का एक ही रूट है तो दोस्तों के साथ कारपूल कर लें। 2 दिन बाइक शेयर करें। अगर हफ्ते में सिर्फ 3 बार भी ऐसा किया तो एक महीने में 500 रुपए की बचत कर सकते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories