30% की रॉकेट स्पीड: लॉन्ग टर्म वालों के लिए जैकपॉट बनेगा ये डिफेंस स्टॉक?

Published : Jun 07, 2025, 11:43 AM IST

Best Long Term Stock: सिर्फ एक शेयर और सीधे 1,500 रुपए की कमाई? जी हां, अगर आप ऐसे शेयर की तलाश में हैं, जो आने वाले दिनों में बंपर रिटर्न दे, तो एक डिफेंस स्टॉक पर नजर रखें। ब्रोकरेज फर्म इस पर बुलिश हैं और बड़ा टारगेट दिया है। जानिए शेयर का नाम...

PREV
15
डिफेंस शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश

HAL (Hindustan Aeronautics Limited) शेयर पर ब्रोकरेज हाउस Jefferies की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, जो कहती है कि मौजूदा भाव से इस स्टॉक में करीब 30% तक का मुनाफा मिल सकता है।

25
HAL Share Price Target

HAL का शेयर शुक्रवार, 6 जून को 1.77% गिरकर 4,982 रुपए पर बंद हुआ। जेफरीज ने इसका टारगेट प्राइस 6,475 रुपए तय किया है। यानी अगर आप आज सिर्फ 1 शेयर खरीदते हैं, तो आने वाले समय में 1,493 यानी करीब 1500 रुपए तक की कमाई पक्की हो सकती है।

35
क्यों है HAL इतना पावरफुल स्टॉक?

HAL के पास कई हजार करोड़ का ऑर्डर बैक-लॉग है, जो आने वाले सालों तक इसकी कमाई और प्रॉफिट दोनों को सपोर्ट करेगा। एचएएल ने देशी लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर डिलीवरी के मामले में जबरदस्त परफॉर्म किया है। भारत का अपना एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) अब HAL के हाथ में है, यानी कंपनी लंबे समय के लिए उड़ान भरने को तैयार है। सबसे बड़ी बात कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत, कैश फ्लो दमदार और कर्ज बिल्कुल ना के बराबर है।

45
HAL को इस चीज का भी फायदा होगा

सरकार की 'आत्मनिर्भर भारत' पॉलिसी और डिफेंस सेक्टर में विदेशी निर्भरता को कम करने की दिशा में HAL एक बड़ा खिलाड़ी बन चुका है। आने वाले सालों में देश का डिफेंस बजट भी बढ़ने वाला है, और इसका सीधा फायदा HAL जैसी कंपनियों को मिलने वाला है।

55
क्या HAL में निवेश का सही टाइम है?

जेफरीज ने इस स्टॉक पर Buy की रेटिंग दी है और अगर आप लॉन्ग टर्म सोचते हैं, तो ये मौका अच्छा हो सकता है। एचएएल ना सिर्फ एक भरोसेमंद कंपनी है, बल्कि इसका टारगेट बताता है कि इसमें दम है।

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Read more Photos on

Recommended Stories