Gold Price Today: खरीदना है गोल्ड, जान तो लें हफ्तेभर में कहां पहुंच गया सोना

Published : Jun 08, 2025, 12:35 PM IST

Gold Price: पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। सोने की कीमतों में ये बदलाव सिर्फ MCX पर नहीं, बल्कि घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिला है। हालांकि, सोना अब भी अपने हाइएस्ट लेवल से काफी नीचे चल रहा है।

PREV
17
हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ Gold

IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले हफ्ते यानी 31 मई को सोना 95355 रुपए था, जो अब 97145 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी बीते एक हफ्ते में ये 1790 रुपए महंगा हो चुका है।

27
MCX पर हफ्तेभर में करीब 1200 रुपए महंगा हुआ सोना

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 30 मई से 6 जून के बीच 24 कैरेट वाला शुद्ध सोना करीब 1200 रुपये के आसपास महंगा हुआ है।

37
कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत

कैरेट के हिसाब से देखें तो 18 कैरेट सोने का भाव 72859 रुपए, 20 कैरेट गोल्ड 88985 रुपए, 24 कैरेट सोना 97145 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

47
5 महीने में कितना मंहगा हुआ सोना

2025 की बात करें तो पिछले 5 महीनों में अब तक सोना 21196 रुपए महंगा हो चुका है। 1 जनवरी को गोल्ड 76162 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो अब 97145 रुपए हो चुका है।

57
2024 में कितनी बढ़ी सोने की कीमत

2024 की बात करें तो 1 जनवरी को सोने का दाम 63352 रुपए था, जो 31 दिसंबर तक बढ़कर 76162 रुपए पहुंच गया। यानी 2024 में सोना 12810 रुपए महंगा हुआ।

67
2025 में 1.10 लाख रुपए पहुंच सकता है Gold

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सोने की बढ़ती डिमांड के चलते इस साल के आखिर तक गोल्ड का भाव 1.10 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।

77
क्यों महंगा हो रहा सोना

एक्सपर्ट्स का कहना है कि पूरी दुनिया में अब भी जियो-पॉलिटिकल टेंशन खत्म नहीं हुई है, जिससे गोल्ड की डिमांड बनी हुई है। इसके चलते आने वाले कुछ महीनों में सोने की कीमतों में और तेजी आ सकती है।

Read more Photos on

Recommended Stories