
Bharti Hexacom IPO: नए फाइनेंशियल ईयर 2024-25 का पहला आईपीओ बुधवार 3 अप्रैल को खुल रहा है। ये कोई छोटा-मोटा आईपीओ नहीं बल्कि देश की मशहूर टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल की सब्सिडियरी भारती हेक्साकॉम का IPO है। बता दें कि इस आईपीओ के जरिये कंपनी कुल 4,275 करोड़ रुपये जुटाएगी।
कब से कब तक खुला रहेगा IPO
Bharti Hexacom का आईपीओ 3 से 5 अप्रैल के बीच खुला रहेगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 542 से 570 रुपए के बीच फिक्स किया है। इसके जरिये कंपनी सिर्फ ऑफर फॉर सेल यानी OFS के तहत ही शेयरों की बिक्री करेगी।
Bharti Hexacom IPO में कितना है लॉट साइज
इस आईपीओ के लिए रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 338 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। अपर प्राइस बैंड यानी 570 रुपए के हिसाब से एक लॉट के लिए कम से कम 14,820 रुपये और मैक्सिमम 13 लॉट के लिए 1,92,660 रुपये की बोली लगानी होगी।
कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग?
Bharti Hexacom IPO में OFS के जरिये कुल 7.5 करोड़ शेयरों की ब्रिकी की जाएगी। शेयरों का अलॉटमेंट 8 अप्रैल को होगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होते, उनके खातों में 10 अप्रैल तक रिफंड आ जाएगा। इसी दिन निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर भी क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इसके बाद BSE और NSE पर शेयरों की लिस्टिंग 12 अप्रैल को होगी।
क्या है Bharti Hexacom IPO का GMP
भारती हेक्साकॉम के शेयर फिलहाल ग्रे मार्केट पर ट्रेंड कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल इसके शेयर अपर प्राइस बैंड से 40 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो इनकी लिस्टिंग 610 रुपए के भाव पर हो सकती है। हालांकि, किसी भी आईपीओ में निवेश के लिए GMP के अलावा उसके फंडामेंटल देखना ज्यादा जरूरी है।
क्या करती है Bharti Hexacom
भारती हेक्साकॉम राजस्थान और देश के पूर्वोत्तर राज्यों (अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा) में मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर है। सितंबर, 2023 तक कंपनी के पास करीब 2.91 करोड़ मोबाइल कस्टमर्स थे।
ये भी देखें :
क्या आप जानते हैं सीनियर सिटिजंस की छूट खत्म कर रेलवे ने 4 साल में कमाए कितने करोड़
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News