6200 Cr का ठेका, अब कौन रोकेगा इस सरकारी कंपनी के शेयर को!

Published : Feb 12, 2025, 02:41 PM ISTUpdated : Feb 12, 2025, 02:42 PM IST
BHEL Stock Target Price

सार

BHEL को DVC से ₹6200 करोड़ का ऑर्डर मिला है, जिसके बाद कंपनी के शेयर में तेजी की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स ने फिलहाल शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है। 

BHEL Stock Price today: पब्लिक सेक्टर की कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) को 6200 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। कंपनी को ये ऑर्डर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में 2x660 मेगावाट रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन फेज-II प्रोजेक्ट के स्टीम जनरेटर आइलैंड पैकेज के लिए दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC) की ओर से मिला है। इससे जहां कंपनी की ऑर्डर बुक मजबूत होगी, वहीं स्टॉक में भी तूफानी तेजी देखने को मिल सकती है।

BHEL को क्या-क्या करना होगा

6200 करोड़ के इस ऑर्डर के तहत भेल को स्टीम जनरेटर और सहायक उपकरण, इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रीसिपिटेटर (ECP), फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (FGD) सिस्टम, राख हैंडलिंग सिस्टम और संबंधित इलेक्ट्रिकल और कंट्रोल इंस्ट्रूमेंटेशन (C&I) की सप्लाई, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल है। इसके अलावा बीएचईएल इससे जुड़े सिविल काम भी करेगा।

BHEL के स्टॉक पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय

ट्रेंडलाइन डेटा के मुताबिक, स्टॉक का एवरेज टारगेट प्राइस 212 रुपये है, जो मौजूदा कीमत से करीब 6% ग्रोथ दिखाता है। 17 मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक को 'होल्ड' करने की सलाह दी है। यानी फ्यूचर में ये स्टॉक निवेशकों को अच्छी कमाई कराने के संकेत दे रहा है।

तिजोरी भरनेवाला मल्टीबैगर! 50 Cr का ठेका मिलने के बाद तो रुकने वाला नहीं ये शेयर

BHEL के शेयर ने 5 साल में दिया 450% रिटर्न

भेल के शेयर ने पिछले 5 साल में निवेशकों को करीब 450 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। फरवरी, 2020 में इसके शेयर की कीमत 36 रुपए के आसपास थी, जो कि 12 फरवरी, 2025 को 197.60 रुपए पहुंच गई है। यानी इस दौरान निवेशकों का पैसा साढ़े 5 गुना तक बढ़ चुका है।

तीसरी तिमाही में डबल हुआ भेल का मुनाफा

वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी यानी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान BHEL का शुद्ध मुनाफा दोगुना बढ़कर 134.7 करोड़ रुपए रहा। हालांकि, एनालिस्ट ने इस तिमाही में 175 करोड़ रुपए के प्रॉफिट का अनुमान लगाया था। वहीं, कंपनी के रेवेन्यू में भी 32 प्रतिशत का इजाफा हुआ और ये 7277 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

ये भी देखें : 

₹35 की कमाई हर स्टॉक पर! खुलने से पहले ही गदर काट रहा ये शेयर

2 रुपए के पान से बना धनवान! कहानी उस शख्स की जिसने खड़ी कर दी 2500 Cr की कंपनी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर