अरबपति दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट की उम्र अभी 93 साल है। उन्होंने अपना वसीयतनामा पहले से ही घोषित कर दिया है। उनके तीन बेटे हैं, जिनकी उम्र 65 से 70 साल तक है। उन्होंने अपनी संपत्ति दान करने का ऐलान किया है।
बिजनेस डेस्क : दुनिया के 9वें सबसे अमीर शख्स और दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट (Warren Buffett) अपनी 99% से ज्यादा संपत्ति दान करेंगे। फॉर्च्यून मैग्जीन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात की जानकारी मिली है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, वर्तमान में वॉरेन बफेट के पास 121 अरब डॉलर की नेटवर्थ है। मंगलवार रात उनके राइट हैंड चार्ली मंगर ( Charlie Munger) का निधन हुआ है। आइए जानते हैं वॉरेन बफेट के इस फैसले के पीछे की वजह...
वॉरेन बफेट कब दान करेंगे संपत्ति
नियामक फाइलिंग के अनुसार 93 साल के अरबपति वॉरेन बफेट ने 1,600 क्लास ए शेयरों को 2,400,000 क्लास बी शेयरों में बदला है। इनमें हॉवर्ड जी. बफेट फाउंडेशन, शेरवुड फाउंडेशन और नोवो फाउंडेशन प्रत्येक को 300,000 शेयर और सुसान थॉम्पसन बफेट फाउंडेशन को 1,500,000 शेयर मिले हैं। 21 नवंबर को अपने शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में बफेट ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा, '2006 में मेरे द्वारा की गई कुछ आजीवन प्रतिज्ञाएं मेरे न करने तक जारी रहेंगी। मुझे पूरा एहसास है कि मैं अब उम्र से ज्यादा चल रहा हूं।'
वॉरेन बफेट की फैमिली में कौन-कौन
वॉरेन बफेट ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं, जिनकी उम्र 65 से 70 साल तक है। ये तीनों ही उनकी वसीयत के एक्जीक्यूटर हैं। तीनों धर्मार्थ ट्रस्ट के ट्रस्टी भी हैं, जिन्हें वसीयत के नियमों के अनुसार मेरी संपत्ति का 99% से ज्यादा मिलेगा। उन्होंने बताया कि उनकी मौत के बाद उनके तीन बच्चों को एक साथ यह फैसला करना है कि उनकी संपत्ति को कैसे मैनेज करना है। उन्होंने ये भी लिखा कि उत्तराधिकारियों को हमेशा नामित करना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि परोपकार को लेकर कानून समय-समय पर बदलते रहेंगे लेकिन इससे अलग निजी परोपकार का अमेरिका में हमेशा ही अलग स्थान रहा है।
कितनी है वॉरेन बफेट की कंपनी का मार्केट कैप
बता दें कि कथित तौर पर 380,000 से ज्यादा कर्मचारियों वाला बर्कशायर हैथवे का मार्केट कैप 780 अरब डॉलर से ज्यादा है। कंपनी के सीईओ का कहना है कि कंपनी हमेशा ही ग्रोथ करेगी। उन्होंने कहा कि बफेट ने कंपनी को जहां पहुंचाया है, वह हमेशा चलने के लिए ही है।
इसे भी पढ़ें
वकालत पढ़ने वाले Charlie Munger कैसे बने इतने बड़े निवेशक? Warren Buffett से खास कनेक्शन
एक दिन में ही 1 लाख करोड़ रुपए बढ़ा Adani ग्रुप का मार्केट कैप, जानें क्यों आई शेयर्स में तेजी