100 रुपए ने कमाकर दिए डेढ़ करोड़, शेयर से भी धांसू निकली ये चीज!

13 साल पहले 100 रुपए का निवेश करने वाले निवेशक आज करोड़पति बन गए हैं। एक ऐसी खास चीज है, जिसमें पैसा लगाकर अगर किसी ने 13 साल छोड़ दिया होता तो आज उसकी वैल्यू बढ़कर 1.60 करोड़ रुपए से भी ज्यादा पहुंच गई होती।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए कई पेनी स्टॉक (Penny Stock) 'पारस पत्थर' बन जाते हैं। इनमें कुछ सौ रुपए ही 5-10 साल में मालामाल बना देते हैं। हालांकि, एक चीज ऐसी भी है, जो पेनी स्टॉक्स से भी गजब का रिटर्न दे चुकी है। इसमें 13 साल पहले सिर्फ 100 रुपए लगाने वालों की बल्ले-बल्ले हो गई है। उनका 100 रुपया आज 1.65 करोड़ हो गया है। हम बात कर रहे हैं बिटकॉइन (Bitcoin) की, जो अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में डोनॉल्ड ट्रंप की जीत के बाद एक बार फिर चर्चा में है। यूएस इलेक्शन रिजल्ट के बाद से ही इसमें तेजी देखने को मिल रही है।

चौंकाने वाला रिटर्न

दरअसल, साल 2009 में बिटकॉइन की शुरुआत हुई थी। तब इसकी कीमत जीरो रुपए थी। साल 2024 में बिटकॉइन की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए तक पहुंच गई। 24 नवंबर की बात करें तो एक बिटकॉइन की कीमत 97,654.9 डॉलर यानी करीब 82.43 लाख रुपए थी। मतलब इस निवेश ने चौंकाने वाला रिटर्न दिया है।

Latest Videos

13 साल 100 रुपए बन गए 1.5 करोड़ से ज्यादा

बिटकॉइन ने पिछले कुछ सालों में ही छप्पड़फाड़ रिटर्न दिया है। 13 साल पहले 2011 में अगर किसी ने इसमें मात्र 100 रुपए निवेश कर अब तक बनाए रखा है तो करोड़पति बन गया होता। उसके 100 रुपए आज की डेट में 1.65 करोड़ रुपए हो चुके होते। क्योंकि बिटकॉइन की कीमत साल 2011 में सिर्फ 1 डॉलर यानी 45.50 रुपए थी। उस समय अगर किसी ने 100 रुपए निवेश कर 2.22 बिटकॉइन खरीद लिया होता तो आज 97,654.9 डॉलर के हिसाब से उसकी कीमत 1.65 करोड़ तक पहुंच गई होती।

जब शेयर मार्केट धराशाई तब खूब बढ़ा बिटकॉइन का रेट

साल 2020 में जब कोरोना महामारी आई थी, तब शेयर मार्केट में भूचाल आ गया था। ऐसे समय में भी बिटकॉइन में जबरदस्त तेजी आई थी। 2024 की शुरुआत में बिटकॉइन की कीमत 7,100 डॉलर थी, जो उस साल के अंत तक करीब 29,000 डॉलर पहुंच गया। मतलब इसमें 400% की जोरदार बढ़त देखने को मिली। जनवरी 2021 में बिटकॉइन 40,000 डॉलर तक पहुंच गई और अप्रैल 2021 तक रेट 60,000 डॉलर के भी पार चला गया।

बिटकॉइन के बुरे दिन

2022 और 2023 में बिटकॉइन इसे नजर लग गई और भयंकर गिरावट हुई। 2022 के आखिरी-आखिरी तक यह 20,000 डॉलर और 2023 आते ही 16,530 डॉलर तक गिर गया। हालांकि, अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी वादों के बाद एक बार फिर इसके अच्छे दिन लौटते हुए दिखाई दे रहे हैं। ट्रंप ने अमेरिका को बिटकॉइन और क्रिप्टोकरेंसी का कैपिटल बनाने का वादा किया है। जिसके बाद से ही इसमें तेजी बनी हुई है। अमेरिकी चुनाव के बाद से ही बिटकॉइन करीब 40% तक का रिटर्न दे चुका है। आने वाले समय में इसमें और भी तेजी आ सकती है।

नोट- किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

सिर्फ 18 महीने में किस्मत खोल देगा ये सुपरस्टॉक, भर-भरकर आएगा पैसा!

 

पड़े हैं इस कंपनी के 1000 शेयर तो चुटकियों में होगा 35000 का मुनाफा, जानें कैसे

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP के ख़िलाफ़ जमकर साधा निशाना
Adani के मुद्दे पर 'इंडी' गठबंधन में ही दिख रही फूट, क्यों TMC ने कांग्रेस को सुना डाली खरी-खरी
राहुल की राह पर प्रियंका... सांसद के तौर पर शपथ में दिखा वही अंदाज, मां सोनिया के साथ ली एंट्री