बिजनेस डेस्क : रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी करने के आरोप को लेकर अडानी ग्रुप (Adani Group) इन दिनों चर्चा में है। इस बीच सोमवार, 25 नवंबर को ग्रुप के 10 शेयरों में 9 में जबरदस्त तेजी और 1 में गिरावट देखने को मिल रही है। अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर (Adani Enterprises Share) में सबसे ज्यादा करीब 3% की तेजी रही। ये उछाल अडाणी ग्रुप के अपनी कंपनियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट निकालने की वजह से देखी जा रही है। इस रिपोर्ट में ग्रुप ने जानकारी दी कि पिछले 12 महीने और पिछली छमाही में उनके पोर्टफोलियो ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रिपोर्ट के अनुसार, ग्रुप का एसेट बेस 5.53 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।
अडानी ग्रुप की रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2024 तक पिछले 12 महीने का EBITDA साल-दर-साल 17% तक बढ़कर 83,440 करोड़ हो गया है। FY25 की पहली छमाही में EBITDA 1.2% बढ़कर 44,212 करोड़ रुपए पर पहुंचा। कोर इंफ्रा बिजनेस का योगदान इसमें सबसे ज्यादा रहा। H1 FY25 में कोर इंफ्रा बिजनेस से EBITDA का 86.8% है। कोर इंफ्रा बिजनेस में यूटिलिटी, ट्रांसपोर्ट और अडाणी एंटरप्राइजेज शामिल हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, अडानी ग्रुप का कैश बैलेंस 53,024 करोड़ रुपए है, जो कुल कर्ज का 20.53% तक है। ग्रुप की सभी कंपनियों के पास अगले एक साल में आने वाले कर्ज को खत्म करने की क्षमता है। रिपोर्ट में बताया गया कि ग्रुप का नेट डेट-टू-EBITDA रेश्यो 2.46 गुना है, जबकि गाइडेंस 3.5x-4.5 गुना था। कुल कर्ज की तुलना ग्रॉस एसेट 2.7 गुना पर है, जो फाइनेंशियल ईयर 24 में 2.6 गुना था।
इसे भी पढ़ें
सिर्फ 18 महीने में किस्मत खोल देगा ये सुपरस्टॉक, भर-भरकर आएगा पैसा!
पड़े हैं इस कंपनी के 1000 शेयर तो चुटकियों में होगा 35000 का मुनाफा, जानें कैसे