कपड़े हो या जूते पसंद न आए तो 10 मिनट में वापस, Blinkit ने शुरू की नई सुविधा

ब्लिंकिट ने कपड़े और जूतों की वापसी और एक्सचेंज को 10 मिनट में संभव बना दिया है। दिल्ली-एनसीआर के बाद अब यह सेवा मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद और पुणे जैसे प्रमुख शहरों में भी उपलब्ध है।

ब्लिंकिट ने एक नई सुविधा की घोषणा की है। इसका उद्देश्य ग्राहकों के लिए सामान वापस करने या बदलने को आसान बनाना है। खासकर जब कपड़ों और जूतों के मामले में आकार या फिट आने की समस्या हो। अब आप ब्लिंकिट से कपड़े, जूते और चप्पल जैसे सामान खरीदते हैं तो 10 मिनट में उसे बदल सकते हैं।

दिल्ली-एनसीआर में सफल टेस्ट के बाद ब्लिंकिट ने अब मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद और पुणे सहित प्रमुख शहरों में यह सेवा शुरू कर दी है। जल्द ही अन्य शहरों को भी इसमें शामिल किए जाने की उम्मीद है।

Latest Videos

ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा, "ग्राहक द्वारा रिक्वेस्ट किए जाने के 10 मिनट के भीतर ही रिटर्न या एक्सचेंज हो जाएगा। हम दिल्ली एनसीआर में इसका टेस्ट कर रहे हैं। अब यह सुविधा मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद और पुणे में भी मिलेगी। इससे अब लोग साइज की चिंता किए बिना ऑनलाइन कपड़े और जूते खरीद पाएंगे।"

ब्लिंकिट ने दी नई GST चालान सुविधा

ब्लिंकिट ने हाल ही में एक और नया फीचर शुरू किया है। इसमें कारोबारियों को सामान खरीदते समय अपना GSTIN (Goods and Services Tax Identification Number) जोड़ने की सुविधा है। इससे 28 प्रतिशत तक जीएसटी इनपुट क्रेडिट का दावा किया जा सकता है।

कैसे दावा कर सकते हैं इनपुट क्रेडिट

इनवॉइस में GST इनपुट क्रेडिट दिखता है। यह प्रोडक्ट की कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग होता है। यह 28 प्रतिशत तक हो सकता है। जब आप ऐसे सामान खरीदते हैं तो क्रेडिट का दावा कर सकते हैं। ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा के अनुसार इस सुविधा से थोक या अधिक कीमत के सामान खरीदने वाले कारोबारियों को लाभ होगा। उनकी लागत कम होगी।

ब्लिंकिट क्या है?

बता दें कि ब्लिंकिट ऑनलाइन किराना डिलीवरी कंपनी है। यह ग्राहकों को दैनिक जरूरत की चीजें ऑनलाइन खरीदने और उसे घर तक पहुंचाने की सुविधा देती है। यह फलों से लेकर चिकन, स्नैक्स, सब्जियों से लेकर दालों और बेकरी उत्पादों तक सब कुछ 10-25 मिनट में घर पहुंचा देती है। यह कपड़े और जूते जैसे सामान भी बेचती है।

यह भी पढ़ें-नकल करके इस शख्स ने कमाए 1200 करोड़, सिर्फ 3 शेयर खरीदकर हुआ मालामाल

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit