नकल करके इस शख्स ने कमाए 1200 करोड़, सिर्फ 3 शेयर खरीदकर हुआ मालामाल

शेयर मार्केट में एक इन्वेस्टर ने दिग्गज निवेशकों की स्ट्रैटजी की नकल करके अरबों डॉलर कमाए। वॉरेन बफेट के आइडिया से सीखकर चुनिंदा शेयरों में पैसे लगाए और खूब कमाई की।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार से करोड़ों-अरबों कमाने की आजतक आपने कई कहानियां सुनी होंगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसे इन्वेस्टर के बारें में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने नकल कर-करके हजारों करोड़ बना लिए। बड़े-बड़े दिग्गज निवेशकों के आइडिया से निवेश कर खुद को मालामाल बना लिया। इनकी पोर्टफोलियो में शेयरों का ढेर नहीं बल्कि कुछ चुनिंदा स्टॉक्स ही हैं। आज उन्हें स्टॉक मार्केट का किंग माना जाता है। चलिए जानते हैं इस इन्वेस्टर के बारें में...

कॉपीकैट नाम से फेमस

Latest Videos

हम बात कर रहे हैं दिग्गज निवेशक मोहनिश पबरई (Mohnish Pabrai) की, जो 'कॉपीकैट करोड़पति' नाम से जाने जाते हैं। मुंबई में जन्में मोहनिश ने सबसे पहले यूएस में जॉब की, फिर खुद की टेक कंसल्टिंग कंपनी शुरू की। आज शेयर बाजार (Share Market) के सबसे बड़े निवेशकों में उनकी गिनती होती है।

मोहनिश पबरई के इन्वेस्टमेंट की शुरुआत

59 साल के इंडियन-अमेरिकन बिजनेसमैन और इन्वेस्टर पबरई ने वॉरेन बफेट की निवेश रणनीति को अपनाकर अरबों डॉलर कमाए हैं। उन्होंने 1991 में एक आईटी कंसल्टिंग कंपनी ट्रांसटेक बिजनेस करने की शुरुआत की। उनकी इन्वेस्टमेंट जर्नी 1999 में ट्रांसटेक को 20 मिलियन डॉलर में बेचने के बाद शुरू हुई। उन्होंने 1 मिलियन डॉलर के शुरुआती निवेश के साथ पबराय इन्वेस्टमेंट फंड लॉन्च किया, जिसका फोकस अंडरवैल्यूड स्टॉक पर था।

मोहनिश पबरई का पोर्टफोलियो और शेयर

अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहनिश पबरई का पोर्टफोलियो 1,200 करोड़ से ज्यादा का है। उनके पास भारतीय शेयर बाजार में सिर्फ 3 ही कंपनियों के शेयर हैं। इन तीनों कंपनियों में एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज (Edelweiss Financial Services Ltd), रेन इंडस्ट्रीज (Rain Industries Limited) और सनटेक रियल्टी (Sunteck Realty Ltd.) हैं। Trendlyne के अनुसार, एक साल पहले इन तीनों शेयरों में उनके पास क्रमश: 387.6 करोड़, 487.3 करोड़ और 354.9 करोड़ रुपए के शेयर हैं।

इन लोगों के आइडियाज कॉपी कर बने करोड़पति

मोहनिश पबरई खुद भी मानते हैं कि वो 'बेशर्म कॉपीकैट' हैं। उन्होंने जिनके आइडियाज कॉपी कर पैसे कमाए उनमें बर्कशायर हाथवे (Berkshire Hathaway) के फाउंडर वॉरेन बफे (Warren Buffett) और इसी कंपनी के पूर्व वाइस चेयरमैन चार्ली मंगर (Charlie Munger) का नाम है। उन्होंने इन दोनों दिग्गज निवेशकों और बिजनेसमैन से शेयर में पैसा लगाने, बिजनेस चलाने और कहां इन्वेस्टमेंट न करने जैसी चीजें कॉपी की और खूब पैसे कमाए।

डिनर पर उड़ा दिए 6 लाख डॉलर

पबरई को लेकर एक बात काफी फेमस है कि एक बार वॉरेन बफे के साथ डिनर के लिए उन्होंने अपने एक फ्रेंड के साथ मिलकर 6 लाख डॉलर उड़ा दिए थे। उन्होंने एक बार कहा था कि, 'मेरे पास आज जो कुछ भी है, सब नकल किया हुआ है, मेरे पास खुद का कोई मौलिक विचार नहीं है।' हालांकि, शेयर बाजार में दिग्गजों से सीखना अच्छी बात मानी जाती है, क्योंकि इससे नुकसान कम और फायदे की संभावना ज्यादा रहती है। पबरई को इस बात की खूब समझ है कि दिग्गजों की कौन सी बातें कॉपी करनी है।

इसे भी पढ़ें

4000 रुपए ने कैसे बदली गांव के छोरे की किस्मत, खड़ी कर दी 100 Cr की कंपनी

 

5 शेयर, 8 हफ्ते और कई गुना हो गई दौलत..कैसे इस लड़की ने शेयर बाजार से छापे नोट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts