BlueStone Jewellery Share Price: शेयर BSE-NSE पर लिस्ट, मुनाफा या निराशा?

Published : Aug 19, 2025, 09:50 AM ISTUpdated : Aug 19, 2025, 10:21 AM IST
Share Market

सार

Bluestone Share Listing NSE BSE: ब्लूस्टोन ज्वैलरी के शेयर आज BSE और NSE पर लिस्ट हो रहे हैं। कंपनी का IPO 1,540.65 करोड़ रुपए का था और इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) महज 2 रुपए है। जानिए शेयर को लेकर लेटेस्ट अपडेट्स...

BlueStone Jewellery IPO Listing Gain: ब्लूस्टोन ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड का मोस्ट अवेटेड आईपीओ का शेयर मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ, लेकिन इसकी शुरुआत निराशाजनक रही। कंपनी का शेयर NSE पर 510 रुपए पर डेब्यू किया, जो इसके इश्यू प्राइस 517 रुपए से करीब 1.35% डिस्काउंट पर था। वहीं, BSE पर 508.80 रुपए पर लिस्टिंग हुई, यानी 1.59% गिरावट। कंपनी ने अपने IPO के जरिए 1,540.65 करोड़ रुपए जुटाए हैं। अब निवेशकों की निगाहें इसके शुरुआती प्रदर्शन पर टिकी हैं।

BlueStone Jewellery IPO Listing Details

लिस्टिंग डेट: 19 अगस्त 2025

एक्सचेंज: BSE और NSE

ट्रेडिंग सेशन: स्पेशल प्री-ओपन सेशन (SPOS) से शुरुआत

ट्रेडिंग टाइम: सुबह 10:00 बजे से

BSE ने अपने नोटिस में कहा है कि कंपनी के शेयर 'B' ग्रुप सिक्योरिटीज में लिस्ट होंगे।

इसे भी पढ़ें- Suzlon Share Price Target: 4 दिन में 10% गिरा स्टॉक, अब आगे क्या? जानें Expert View

BlueStone Jewellery IPO GMP Today

मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, आज ब्लूस्टोन ज्वैलरी आईपीओ का GMP 2 रुपए प्रति शेयर है। यानी ग्रे मार्केट में यह स्टॉक अपने इश्यू प्राइस 517 से 519 रुपए प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब है कि लिस्टिंग पर सिर्फ 0.39% का मामूली प्रीमियम मिलने की उम्मीद है।

BlueStone Jewellery IPO Subscription Status

ब्लूस्टोन का आईपीओ निवेशकों को खास आकर्षित नहीं कर सका, हालांकि QIB (Qualified Institutional Buyers) से अच्छी डिमांड देखने को मिली। कुल सब्सक्रिप्शन 2.70 गुना, रिटेल निवेशक (RII) 1.35 गुना, NII 0.55 गुना और QIBs 4.28 गुना रहा।

ब्लूस्टोन ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड कंपनी क्यों खास है?

  • 275 से ज्यादा स्टोर्स और मजबूत डिजिटल-फर्स्ट पहचान
  • डिजाइन-लेड लाइफस्टाइल ज्वेलरी ब्रांड
  • पिछले 3 सालों में टॉपलाइन ग्रोथ शानदार रही, लेकिन नेट लॉस और कम मार्जिन निवेशकों के लिए चिंता का विषय

इसे भी पढ़ें- Maruti Suzuki Share Target: 5 साल का हाई, अब कहां तक जाएगा शेयर?

ब्लूस्टोन ज्वैलरी IPO लिस्टिंग को लेकर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि, लिस्टिंग पर मामूली मुनाफा मिल सकता है। कंपनी का ब्रांड पावर तो मजबूत है, लेकिन निवेशक अब सिर्फ स्केल नहीं, बल्कि प्रॉफिटेबिलिटी और कैशफ्लो पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। अगर लॉन्ग-टर्म में कंपनी अपने लॉस को कंट्रोल करती है तो शेयर निवेशकों के लिए अच्छा रिटर्न दे सकता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 'असली टेस्ट तो लिस्टिंग के बाद शुरू होगा।'

BlueStone Jewellery IPO Key Details

इश्यू साइज: 1,540.65 करोड़ रुपए

प्राइस बैंड: 492-517 रुपए प्रति शेयर

फ्रेश इश्यू: 820 करोड़ रुपए (1.59 करोड़ शेयर)

OFS: 720.65 करोड़ रुपए (1.39 करोड़ शेयर)

बुक रनिंग लीड मैनेजर: एक्सिस कैपिटल

रजिस्ट्रार: Kfin Technologies

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी महज सामान्य सूचना देने उद्देश्यों के लिए है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम से जुड़ा है। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग