
Railway Solar Panel News india : भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने एक बार फिर ग्रीन एनर्जी और टेक्नोलॉजी में इतिहास रच दिया है। बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (BLW), वाराणसी ने रेलवे ट्रैकों के बीच देश का पहला रिमूवेबल सोलर पैनल सिस्टम लगाया है। यह पहल न सिर्फ रेलवे के लिए एनर्जी बचाने में मददगार होगा, बल्कि पर्यावरण और सस्टेनेबल डेवलपमेंट की दिशा में भी एक बड़ा कदम है। आइए जानते हैं यह सिस्टम कैसे काम करेगा और इसके क्या-क्या फायदे हैं...
यह नया सोलर पैनल सिस्टम विशेष रूप से रेलवे ट्रैक पर लगाया गया है। यह 70 मीटर लंबा है और इसमें कुल 28 सोलर पैनल लगे हैं। कुल उत्पादन क्षमता 15 KWp है, जिससे रेलवे को जरूरत की बिजली उपलब्ध कराई जा सकती है। इसकी सबसे बड़ी है कि यह रिमूवेबल है, यानी जरूरत पड़ने पर इसे आसानी से हटा या दोबारा लगाया जा सकता है। इसका मतलब यह है कि रेलवे इसे ट्रैक के मेंटेनेंस, रिपेयरिंग या अन्य ऑपरेशनल जरूरतों के हिसाब से इस्तेमाल कर सकता है।
इसे भी पढ़ें- IRCTC Ticket Cancel Charges: टिकट कैंसिल करने पर कितने पैसे कटेंगे और कितना मिलेगा रिफंड?
इसे भी पढ़ें- रेलवे का तोहफा: आने-जाने का टिकट साथ बुक कराओ, 20% डिस्काउंट पाओ!
रेलवे का यह कदम सिर्फ शुरुआत है। आने वाले सालों में ट्रैक के साथ-साथ स्टेशन, वर्कशॉप और डिपो में भी सोलर एनर्जी का इस्तेमाल बढ़ सकता है। बड़े पैमाने पर ग्रीन एनर्जी अपनाने से रेलवे की कुल बिजली लागत काफी कम होगी। इससे देश में सस्टेनेबल और हाईटेक रेलवे नेटवर्क का निर्माण होगा।