रेलवे ट्रैक अब खुद बनाएगा बिजली, जानें क्या है रिमूवेबल सोलर पैनल सिस्टम?

Published : Aug 18, 2025, 04:17 PM IST
Railway Track Removable Solar System

सार

Railway Track Removable Solar Technology : रेलवे ट्रैक पर देश का पहला सोलर पैनल सिस्टम लगाया गया है, जो अब रेलवे के लिए बिजली बनाएगा। यह सिस्टम 70 मीटर लंबा है, जिसमें 28 पैनल हैं। इससे रेलवे की एनर्जी कॉस्ट कम होगी और पॉल्यूशन भी घटेगा। 

Railway Solar Panel News india : भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने एक बार फिर ग्रीन एनर्जी और टेक्नोलॉजी में इतिहास रच दिया है। बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (BLW), वाराणसी ने रेलवे ट्रैकों के बीच देश का पहला रिमूवेबल सोलर पैनल सिस्टम लगाया है। यह पहल न सिर्फ रेलवे के लिए एनर्जी बचाने में मददगार होगा, बल्कि पर्यावरण और सस्टेनेबल डेवलपमेंट की दिशा में भी एक बड़ा कदम है। आइए जानते हैं यह सिस्टम कैसे काम करेगा और इसके क्या-क्या फायदे हैं...

इंडियन रेलवे का नया सोलर पैनल सिस्टम क्या है?

यह नया सोलर पैनल सिस्टम विशेष रूप से रेलवे ट्रैक पर लगाया गया है। यह 70 मीटर लंबा है और इसमें कुल 28 सोलर पैनल लगे हैं। कुल उत्पादन क्षमता 15 KWp है, जिससे रेलवे को जरूरत की बिजली उपलब्ध कराई जा सकती है। इसकी सबसे बड़ी है कि यह रिमूवेबल है, यानी जरूरत पड़ने पर इसे आसानी से हटा या दोबारा लगाया जा सकता है। इसका मतलब यह है कि रेलवे इसे ट्रैक के मेंटेनेंस, रिपेयरिंग या अन्य ऑपरेशनल जरूरतों के हिसाब से इस्तेमाल कर सकता है।

इसे भी पढ़ें- IRCTC Ticket Cancel Charges: टिकट कैंसिल करने पर कितने पैसे कटेंगे और कितना मिलेगा रिफंड?

रेलवे का यह सिस्टम इतना खास क्यों है?

  • रेलवे ट्रैक पर खुद बिजली बनाने से स्टेशन, सिग्नल और ट्रैक में इस्तेमाल होने वाली बिजली की लागत कम होगी।
  • सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करके रेलवे प्रदूषण कम कर रहा है और क्लीन एनर्जी को बढ़ावा दे रहा है।
  • ट्रैक पर रिमूवेबल सोलर पैनल सिस्टम लगाना इनोवेशन में एक नया मुकाम है, जो अन्य रेलवे डिवीजन और राज्य के लिए इंस्पिरेशन बन सकता है।
  • रिमूवेबल होने की वजह से इसे ट्रैक के किसी भी सेक्शन पर जरूरत के हिसाब से लगाया या हटाया जा सकता है।

ट्रैक पर सोलर सिस्टम लगाने से रेलवे को क्या फायदा होगा?

  • बिजली की लागत में कमी, रेलवे का खर्च घटेगा।
  • टिकाऊ और स्मार्ट ट्रांसपोर्ट की दिशा में कदम बढ़ेगा।
  • अन्य राज्यों और सेक्टर्स के लिए मिसाल बनेगी।
  • भविष्य में बड़े पैमाने पर ग्रीन एनर्जी को लेकर कई ऑप्शन सामने आएंगे।

इसे भी पढ़ें- रेलवे का तोहफा: आने-जाने का टिकट साथ बुक कराओ, 20% डिस्काउंट पाओ!

रेलवे ट्रैक पर सोलर सिस्टम लगाने से हमें क्या फायदा होगा?

  • क्लीन एनर्जी से साफ हवा और कम पॉल्यूशन।
  • यह पहल लोगों में ग्रीन और पर्यावरण अवेयरनेस को बढ़ावा देगी।

रेलवे ट्रैक के साथ कहां-कहां लगाए जा सकते हैं सोलर पैनल?

रेलवे का यह कदम सिर्फ शुरुआत है। आने वाले सालों में ट्रैक के साथ-साथ स्टेशन, वर्कशॉप और डिपो में भी सोलर एनर्जी का इस्तेमाल बढ़ सकता है। बड़े पैमाने पर ग्रीन एनर्जी अपनाने से रेलवे की कुल बिजली लागत काफी कम होगी। इससे देश में सस्टेनेबल और हाईटेक रेलवे नेटवर्क का निर्माण होगा।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर