Train Ticket Refund Rules : IRCTC अपने यात्रियों से टिकट कैंसिलेशन पर अलग-अलग चार्ज लेता है। ये चार्ज इस बात पर निर्भर करते हैं कि आपका टिकट कंफर्म है या वेटिंग। इस आर्टिकल में जानिए इंडियन रेलवे की मौजूदा टिकट कैंसिलेशन चार्जेस और रूल्स... 

IRCTC Ticket Cancel Charges : सोचिए…आपने फैमिली ट्रिप, फ्रेंड्स के साथ आउटिंग या ऑफिस की किसी जरूरी मीटिंग के लिए ट्रेन का टिकट बुक किया लेकिन अचानक प्लान बदल गया। ऐसे में सबसे पहली टेंशन होती है- 'टिकट कैंसिल करू तो कितना पैसा कटेगा और कितना वापस मिलेगा?' यहीं पर ज्यादातर लोग गलती कर बैठते हैं, क्योंकि उन्हें IRCTC कैंसिलेंशन चार्जेस और रिफंड नियम की सही जानकारी ही नहीं होती है. लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस आर्टिकल में हम आपको डिटेल्स में और सिंपल तरीके से बताएंगे कि कंफर्म, वेटिंग और तत्काल टिकट कैंसिल करने पर कितना चार्ज कटता है और आप किस तरह अपने पैसों को बचा सकते हैं?

ट्रेन कंफर्म टिकट कैंसिल कराने का चार्ज कितना है? (Confirmed Ticket Cancellation Charges)

अगर आपका टिकट कंफर्म है और आप उसे कैंसिल करते हैं, तो चार्ज इस बात पर निर्भर करता है कि ट्रेन के डिपार्चर से कितने घंटे पहले आपने टिकट कैंसिल किया। इसी हिसाब से आपका पैसा भी कटता है।

इसे भी पढ़ें- रेलवे का तोहफा: आने-जाने का टिकट साथ बुक कराओ, 20% डिस्काउंट पाओ!

48 घंटे से ज्यादा पहले कैंसिलेशन

AC फर्स्ट क्लास या एग्जीक्यूटिव क्लास: 240 रुपए और GST प्रति पैसेंजर

AC 2 टियर या फर्स्ट क्लास: 200 रुपए और GST एक टिकट पर

AC 3 टियर, AC चेयर कार या AC 3 इकॉनमी: 180 रुपए और GST प्रति टिकट

स्लीपर क्लास: 120 रुपए प्रति पैसेंजर

सेकेंड क्लास: 60 रुपए प्रति पैसेंजर

48 घंटे से 12 घंटे पहले कैंसिलेशन

अगर आप 48 घंटे से 12 घंटे पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो किराए का 25% और GST कटेगा (AC क्लास के लिए)।

12 घंटे से 4 घंटे पहले कैंसिलेशन

अगर आप 12 घंटे से 4 घंटे पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो किराए का 50% और GST कटेगा।

4 घंटे से कम समय में कैंसिलेशन

अगर आपने ट्रेन के डिपार्चर से 4 घंटे के अंदर टिकट कैंसिल नहीं किया या TDR (Ticket Deposit Receipt) फाइल नहीं किया, तो कोई रिफंड नहीं मिलेगा।

वेटिंग लिस्ट टिकट कैंसिल कराने पर कितना चार्ज कटता है? (Waitlisted Ticket Cancellation Charges)

डिपार्चर से 4 घंटे पहले तक कैंसिल

20 रुपए और GST प्रति यात्री कटेगा, बाकी पैसा रिफंड कर दिया जाएगा।

ऑटोमेटिक कैंसिलेशन

अगर रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद भी टिकट Waitlisted ही रहता है, तो सिस्टम अपने-आप टिकट कैंसिल कर देता है और पूरा पैसा बिना किसी चार्ज के रिफंड कर दिया जाता है।

कुछ सीट कंफर्म, कुछ वेटिंग टिकट कैंसिलेशन चार्जेस (Partially Confirmed Tickets)

अगर किसी टिकट पर कुछ पैसेंजर्स कंफर्म हैं और कुछ वेटिंग लिस्ट तो कंफर्म पैसेंजर पर वही चार्ज लगेगा जो कंफर्म टिकट के लिए तय है। वेटलिस्ट टिकट पैसेंजर का पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा (20 रुपए और GST कटने के बाद)।

तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर कितना चार्ज कटता है? (Tatkal Ticket Cancellation Rules)

कंफर्म तत्काल टिकट: अगर आप Confirmed Tatkal Ticket कैंसिल करते हैं, तो कोई रिफंड नहीं मिलता।

वेटलिस्ट तत्काल टिकट: इसमें वही चार्ज कटेगा, जो नॉर्मल वेटलिस्ट टिकट में लगता है।

इमरजेंसी कैंसिलेशन (Contingent Cancellation): रेलवे के स्टैंडर्ड रूल्स के अनुसार चार्ज कटेगा।

अगर ट्रेन लेट है टिकट कैंसिल कराने पर कितना चार्ज कटता है?

अगर आपकी ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा लेट है और आप सफर नहीं करना चाहते तो पूरा रिफंड मिल सकता है। इसके लिए IRCTC पर TDR फाइल करना होता है।

इसे भी पढ़ें-श्रीलंका के लिए IRCTC का टूर पैकेज: इतने से रुपए में फ्लाइट का सफर और होटल में स्टे

ट्रेन में सफर करने ने वाले पैसेंजर्स के लिए जरूरी टिप्स

  • टिकट कैंसिल करने से पहले IRCTC App या वेबसाइट पर पॉलिसी चेक करें।
  • ट्रेन के चार्ट बनने से पहले कैंसिलेशन करने पर ज्यादा फायदा होता है।
  • अगर ट्रेन कैंसिल हो जाती है या 3 घंटे से ज्यादा लेट है तो पूरा पैसा वापस मिलेगा।
  • हमेशा टिकट कैंसिलेशन का SMS और ईमेल कंफर्मेशन सेव करके रखें।