Suzlon Share Price Target: 4 दिन में 10% गिरा स्टॉक, अब आगे क्या? जानें Expert View

Published : Aug 18, 2025, 03:07 PM IST
Share

सार

Suzlon Share : सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने आज 5% से ज्यादा गिरावट आई। शॉर्ट-टर्म सपोर्ट 55-53 रुपए पर रिबाउंड का मौका दे सकता है। लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए मजबूत ऑर्डर बुक और सरकारी सपोर्ट इसे भरोसेमंद ऑप्शन बनाते हैं। जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स.. 

Suzlon Share Price : सुजलॉन एनर्जी शेयर सोमवार, 18 अगस्त को 5% से ज्यादा गिरकर 56.63 रुपए तक चला गया। यह लगातार चौथा दिन है जब स्टॉक गिरा है। चार दिन में इस शेयर में कुल 10.5% की गिरावट आ चुकी है, जबकि बाजार में तेजी बनी रही। आइए जानते हैं आखिर यह डाउनफाल क्यों है, सुजलॉन शेयर कितना ऊपर और कितना नीचे जा सकता है, शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म इनवेस्टर्स को क्या नजर रखना चाहिए, टेक्निकल और फंडामेंटल फैक्टर्स क्या संकेत दे रहे हैं?

Suzlon Share में गिरावट क्यों?

  1. सुजलॉन ने Q1FY26 के नतीजों में PAT 324 करोड़ रुपए रिपोर्ट किया, जबकि पिछले साल यह 302 करोड़ था। हालांकि प्रॉफिट बढ़ा है, लेकिन 134 करोड़ रुपए के टैक्स चार्ज के कारण उम्मीद से कम रहा। इस वजह से निवेशकों का भरोसा प्रभावित हुआ।
  2. कंपनी ने CFO हिमांशु मोदी के 31 अगस्त 2025 से इस्तीफा देने की घोषणा की, जिससे बाजार में अस्थिरता और निवेशकों का भरोसा थोड़ी देर के लिए कमजोर हुआ।
  3. पावर सेक्टर में पिछले साल जोरदार रैली के बाद कंसॉलिडेशन का दौर चल रहा है। सुजलॉन के शेयर की वैल्यूएशन ऊंची होने के कारण शॉर्ट-टर्म निवेशक सतर्क हैं।

इसे भी पढ़ें- Today's Jackpot: इस टायर स्टॉक ने चार-चार कॉम्पिटीटर को अकेले ही दिया धोबी पछाड़

सुजलॉन शेयर टेक्निकली कितना मजबूत है?

स्टॉक ने लगातार 2 दिन ₹61.75 का सपोर्ट तोड़ दिया है। शॉर्ट-टर्म में स्टॉक 55–53 रुपए तक फिसल सकता है, वहीं से सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस लेवल से पॉजिटिव रिएक्शन आए तो मीडियम टर्म में खरीदारी का मौका बन सकता है। शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स को फिलहाल सावधानी बरतनी चाहिए, लेकिन लॉन्ग-टर्म इनवेस्टर्स के लिए यह अवसर भी हो सकता है।

सुजलॉन शेयर प्राइस टारगेट (Suzlon Share Price Target)

ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने स्टॉक पर Buy रेटिंग बनाए रखी है और 1 साल का टारगेट 76 रुपए रखा है। इसका मतलब है कि लॉन्ग-टर्म में निवेशकों के लिए स्टॉक आकर्षक रह सकता है। हालांकि शॉर्ट-टर्म उतार-चढ़ाव जारी रह सकते हैं, मजबूत ऑर्डरबुक और सरकारी सपोर्ट इसे स्थिरता दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Maruti Suzuki Share Target: 5 साल का हाई, अब कहां तक जाएगा शेयर?

सुजलॉन शेयर लॉन्ग-टर्म के लिए क्यों अच्छा हो सकता है?

Suzlon के पास 3 GW से ज्यादा ऑर्डरबुक है और FY26 में 60% ग्रोथ का गाइडेंस दिया गया है। भारत में विंड इक्विपमेंट में घरेलू सोर्सिंग बढ़ाने का नियम आया है। कंपनी का देश में 40% मार्केट शेयर है, जिससे इसे लॉन्ग टर्म में फायदा हो सकता है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दी गई जानकारी किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर