
Suzlon Share Price : सुजलॉन एनर्जी शेयर सोमवार, 18 अगस्त को 5% से ज्यादा गिरकर 56.63 रुपए तक चला गया। यह लगातार चौथा दिन है जब स्टॉक गिरा है। चार दिन में इस शेयर में कुल 10.5% की गिरावट आ चुकी है, जबकि बाजार में तेजी बनी रही। आइए जानते हैं आखिर यह डाउनफाल क्यों है, सुजलॉन शेयर कितना ऊपर और कितना नीचे जा सकता है, शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म इनवेस्टर्स को क्या नजर रखना चाहिए, टेक्निकल और फंडामेंटल फैक्टर्स क्या संकेत दे रहे हैं?
इसे भी पढ़ें- Today's Jackpot: इस टायर स्टॉक ने चार-चार कॉम्पिटीटर को अकेले ही दिया धोबी पछाड़
स्टॉक ने लगातार 2 दिन ₹61.75 का सपोर्ट तोड़ दिया है। शॉर्ट-टर्म में स्टॉक 55–53 रुपए तक फिसल सकता है, वहीं से सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस लेवल से पॉजिटिव रिएक्शन आए तो मीडियम टर्म में खरीदारी का मौका बन सकता है। शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स को फिलहाल सावधानी बरतनी चाहिए, लेकिन लॉन्ग-टर्म इनवेस्टर्स के लिए यह अवसर भी हो सकता है।
ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने स्टॉक पर Buy रेटिंग बनाए रखी है और 1 साल का टारगेट 76 रुपए रखा है। इसका मतलब है कि लॉन्ग-टर्म में निवेशकों के लिए स्टॉक आकर्षक रह सकता है। हालांकि शॉर्ट-टर्म उतार-चढ़ाव जारी रह सकते हैं, मजबूत ऑर्डरबुक और सरकारी सपोर्ट इसे स्थिरता दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Maruti Suzuki Share Target: 5 साल का हाई, अब कहां तक जाएगा शेयर?
Suzlon के पास 3 GW से ज्यादा ऑर्डरबुक है और FY26 में 60% ग्रोथ का गाइडेंस दिया गया है। भारत में विंड इक्विपमेंट में घरेलू सोर्सिंग बढ़ाने का नियम आया है। कंपनी का देश में 40% मार्केट शेयर है, जिससे इसे लॉन्ग टर्म में फायदा हो सकता है।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दी गई जानकारी किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।