BlueStone Jewellery IPO Allotment: क्या आपने भी ब्लूस्टोन ज्वेलरी के आईपीओ में अप्लाई किया है और अब अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं? तो चलिए जानते हैं पूरी डिटेल्स और अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका, ताकि आप अपना स्टेटस चेक कर सकें..
ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड का आईपीओ 11 से 13 अगस्त 2025 तक खुला था। इस आईपीओ का निवेशकों से मिला रिस्पॉन्स अच्छा माना जा रहा है। आईपीओ अलॉटमेंट एक्सपेक्टेड डेट आज 14 सितंबर हो सकती है। यह आईपीओ 19 अगस्त 2025 को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकता है। इसका प्राइस बैंड 492-517 रुपए प्रति शेयर था। राइज की कुल राशि 1,540.65 करोड़ रुपए है। फ्रेश इश्यू 820 करोड़ रुपए (1.59 करोड़ शेयर), ऑफर फॉर सेल (OFS)- 720.65 करोड़ रुपए (1.39 करोड़ शेयर) है।
27
BlueStone Jewellery IPO की सब्सक्रिप्शन कैसा रहा?
टोटल सब्सक्रिप्शन- 2.70 गुना
रिटेल इन्वेस्टर्स- 1.35 गुना
NII- 55%
QIBs- 4.28 गुना
बुक रनिंग मैनेजर- एक्सिस कैपिटल
IPO रजिस्ट्रार- Kfin Technologies
37
BlueStone Jewellery IPO Allotment Status BSE पर कैसे चेक करें?
BSE इन्वेस्टर्स पेज पर जाएं।
इश्यू टाइप में 'इक्विटी' चुनें
इश्यू नेम ड्रॉपडाउन में 'BlueStone Jewellery and Lifestyle Limited' चुनें।
अपना एप्लीकेशन नंबर या पैन डालें।
'I am not a robot' को टिक करें और सर्च पर क्लिक करें।
आपका ब्लूस्टोन ज्वेलरी आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।
47
BlueStone Jewellery IPO Allotment Status NSE पर कैसे चेक करें?
NSE आईपीओ पेज पर जाएं।
इक्विटी एंड SME आईपीओ बिड्स ऑप्शन चुनें।
इश्यू नेम में 'BlueStone Jewellery and Lifestyle Limited' चुनें।
PAN और एप्लीकेशन नंबर डालें।
सबमिट पर क्लिक करें।
अब आपका अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा।
57
BlueStone Jewellery IPO Allotment Status Kfin Technologies पोर्टल पर कैसे चेक करें?
Kfin टेक्नोलॉजीज आईपीओ स्टेटस वेबसाइट पर जाएं।
सेलेक्ट आईपीओ में 'BlueStone Jewellery and Lifestyle Limited' चुनें।
एप्लीकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट या पैन सेलेक्ट करें।
जरूरी डिटेल्स भरें।
कैप्चा डालें और सबमिट करें।
Kfin पोर्टल पर आपका अलॉटमेंट स्टेटस आसानी से चेक हो जाएगा।
67
BlueStone Jewellery IPO GMP और लिस्टिंग प्राइस
ब्लूस्टोन ज्वेलरी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज 2 रुपए प्रति शेयर है। इसका मतलब है कि अनलिस्टेड मार्केट में शेयर का प्राइस 519 रुपए अनुमानित लिस्टिंग प्राइस है, जो इश्यू प्राइस 517 रुपए से 0.39% ज्यादा है। अगर आप IPO में आवेदन किए हैं, तो ये संकेत हैं कि लिस्टिंग पर हल्का प्रीमियम मिल सकता है।
77
BlueStone Jewellery IPO की लिस्टिंग कब होगी?
अलॉटमेंट क्रेडिट डेट- 18 अगस्त 2025
रिफंड डेट- 18 अगस्त 2025
लिस्टिंग डेट- 19 अगस्त 2025
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। IPO में निवेश में जोखिम के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।